Protest Against Badlapur Molestation Case: बदलापुर की घटना के खिलाफ एमवीए के नेताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया. वहीं, आज (24 अगस्त) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने  छत्रपति संभाजीनगर में हवाई अड्डे के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को पड़ोसी शहर जलगांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने वाले हैं. मोदी हवाईअड्डे पर पहुंचकर जलगांव के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है.


दानवे ने यहां चिकलथाना हवाई अड्डे के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘पुलिस यहां बल प्रयोग कर रही है. क्या हम आतंकवादी हैं जो हमारे खिलाफ बल प्रयोग किया जा रहा है?’’ शिवसेना-यूबीटी के नेता ने सवाल किया कि पुलिस ने बदलापुर की घटना के मामले में अपने अधिकार का इस्तेमाल क्यों नहीं किया और त्वरित कार्रवाई क्यों नहीं की.


हमें भी पीएम मोदी की सुरक्षा की चिंता- दानवे
उन्होंने कहा, ‘‘बदलापुर में जब 12 घंटे तक मामला दर्ज नहीं किया जाता तो कोई कुछ नहीं कहता.’’ जब उनसे पूछा गया कि वह और उनके समर्थक पीएम मोदी के जलगांव दौरे से पहले हवाईअड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं, दानवे ने कहा, ‘‘हमें भी उनकी सुरक्षा की चिंता है. हम उनका सम्मान करते हैं क्योंकि वह हमारे देश के मुखिया हैं. पुलिस को अपना काम करने दीजिए, हम अपना काम करेंगे.’’


दानवे को थाने ले गई पुलिस
इसके बाद पुलिस ने अंबादास दानवे और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें एमआईडीसी सिडको पुलिस थाने ले गई. ठाणे जिले में बदलापुर के एक स्कूल में एक स्टाफ ने दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय लोगों के हंगामे के बाद आरोपी को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. मामले में जांच बिठा दी है लेकिन विपक्ष लगातार सरकार पर हमला है. 


ये भी पढ़ें- बदलापुर मामले में संजय राउत ने सरकार को घेरा, सामना में लिखा- 'जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था...'