ASI ने ढकी औरंगजेब की कब्र तो उद्धव गुट के नेता बोले, 'सिर्फ सेना को ही तैनात...'
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र के चारों ओर एक किला बना दिया गया है.

Ambadas Danve On Aurangzeb Tomb: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में विवाद थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने शुक्रवार (21 मार्च) को जिले में मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे को धातु की चादरों से ढकने की निंदा करते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ये भी कहा कि अब एएसआई साइट की सुरक्षा के लिए सिर्फ सेना को ही तैनात किया जाना बाकी है.
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुलताबाद में स्थल को धातु की चादरों से ढंकने की एक तस्वीर पोस्ट की. मकबरे को हटाने की मांग के बीच, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने दो दिन पहले 18 वीं सदी के स्मारक के दो तरफ धातु की चादरें लगा दीं थी.
'छत्रपतींचा आशीर्वाद...' अशी काही घोषणा देत सत्तेत आलेल्या सत्ताधाऱ्यांनी शंभूराजांच्या मरेकऱ्याभोवती जणू किल्लाच उभा केला आहे! याउपर तीन फुटी तार येणार आहे. आता फक्त लष्कर लावायचं बाकी राहिलं आहे.. #modihaitomumkinhai pic.twitter.com/ny9WY9sZ9D
— Ambadas Danve (@iambadasdanve) March 21, 2025
अंबादास दानवे ने सरकार को घेरा
शिवसेना (UBT) नेता ने कहा, ''छत्रपति शिवाजी महाराज का आशीर्वाद लेने की चाहत में सत्ता में आए लोगों ने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या करने वाले औरंगजेब की कब्र के चारों ओर एक किला बना दिया है. एक बाड़ भी बनाई जाएगी. केवल सेना को ही तैनात किया जाना बाकी है.'' उन्होंने हैशटैग 'मोदी है तो मुमकिन है' भी जोड़ा.
खुलताबाद शहर में कई जगहों पर बैरिकेड्स
इस बीच, जिला प्रशासन ने भी खुलताबाद शहर में कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) की एक टुकड़ी के अलावा करीब 50 अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और होमगार्ड्स को तैनात किया है. बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं. इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंदू संगठन लगातार मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

