Ambernath Gas Leak: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक, हवा हुई खराब, लोगों को हो रही ये दिक्कत
Ambernath Chemical Gas Leak: महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री से गैस के रिसाव के बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
Ambernath Chemical Factory Gas Leak: महाराष्ट्र में बीती रात मुंबई से सटे अंबरनाथ के एमआईडीसी परिसर में स्थित निकाकेम केमिकल कंपनी से गैस के रिसाव होने लगा. इसके बाद हवा में गैस के फैलने (Gas Leak) के कारण लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन की शिकायत होने लगी. रात करीब नौ से 12 बजे के बीच अंबरनाथ शहर में हवा में केमिकल पसरने के कारण धुंध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.
फिलहाल, वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की दो वायु निरीक्षण मोबाइल वैन इस बात की जांच में जुटी है कि किस कारण से वायु प्रदूषित हुई? अभी स्थिति नियंत्रण में है. अभी हवा साफ है. अंबरनाथ क्षेत्र में कहीं भी धुआं नहीं है, लेकिन प्रदूषण बोर्ड का वायु गुणवत्ता नियंत्रण मोबाइल वाहन निककेम कंपनी में मौजूद है.
केमिकल कंपनी से गैस कैसे लीक हुई, इस बारे में स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. गैस रिसाव से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है.
यहां से हुई गैस लीक
दरअसल, गुरुवार (12 सितंबर) की रात मोरीवली एमआईडीसी इलाके से तेज बदबू आने लगी. इससे लोगों को परेशानी महसूस करने लगे. यह स्थिति अंबरनाथ पूर्व में बी केबिन रोड पर गैस व्यापक रूप से गैस लीक होने उत्पन्न हुई थी. अफरातफरी का माहौल उत्पन्न होने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया.
बताया गया है कि जब फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने जांच की और पूछताछ की तो एमआईडीसी में किसी भी कंपनी से कोई गैस नहीं निकली थी. हालांकि, अंबरनाथ इलाके में भारी धुआं फैला हुआ था. इससे नागरिकों में दहशत फैल गई.
सूत्रों के मुताबिक चौंकाने वाली जानकारी यह है कि तब हुआ जब पता चला कि कल्याण में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से साइट का निरीक्षण नहीं किया, बल्कि एक ड्राइवर को भेज दिया. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने लापरवाही के लिए एमपीसीबी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.