Ambedkar Jayanti 2023: महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से दो लोगों की मौत, पांच घायल
Ambedkar Jayanti Celebration: महाराष्ट्र में अंबेडकर की जयंती मनाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. घायलों का मुंबई के अस्पताल में इलाज जारी है.
![Ambedkar Jayanti 2023: महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से दो लोगों की मौत, पांच घायल Ambedkar Jayanti 2023 Maharashtra procession accident Two people died due to electrocution five injured Ambedkar Jayanti 2023: महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से दो लोगों की मौत, पांच घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/3f3cda3aa5ac57b04ec318f00e775f4e1681448441310359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambedkar Jayanti 2023 Procession: विरार में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती (Dr. BR Ambedkar Jayant) की पूर्व संध्या पर जुलूस में एक बड़ा हादसा हो गया है. जुलूस के दौरान झंडा बिजली के तार से छू जाने के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये घटना विरार ईस्ट कारगिल नगर में हुई है. घायलों का मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तीन लोगों की हालत नाजुक
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती जुलूस की पूर्व संध्या पर लौटते समय एक लोहे के झंडे का पाइप बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराकर. इसमें छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर है. उनका मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना विरार ईस्ट कारगिल नगर में करीब 11 बजे हुई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से विरार क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है.
मृतकों और घायलों को जानकारी
मृतकों के नाम रूपेश सुर्वे (उम्र 30), सुमित सुध (उम्र 23) हैं. घायलों के नाम स्मित कांबले (उम्र 32), सत्यनारायण पंडित (उम्र 23), उमेश कनौजिया (उम्र 18), राहुल जगताप (उम्र 18) और रोहित गायकवाड़ हैं. विरार पूर्व कारगिल नगर में बाबा साहेब की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. रात 10:30 बजे शोभायात्रा समाप्त होने के बाद लौटते समय ठेले पर लगे लोहे के झंडे ने सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को छू लिया. इसी के चलते विस्फोट हुआ है और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है.
महाराष्ट्र में अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम
अंबेडकर जयंती के मौके पर आज पूरे राज्य में उत्साह देखा जा रहा है. बाबासाहेब अंबेडकर को सलामी देने के लिए कुछ जगहों पर रैली निकाली जाएगी. कुछ जगहों पर लगातार 18 घंटे पढ़ाई कर उनका अभिवादन किया जाएगा. इस बीच चैत्यभूमि क्षेत्र में नगर निगम द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण के साथ डाॅ. बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर आधारित एक बहीखाता शो और फोटो प्रदर्शनी दिखाई जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)