Maharashtra Politics Update: शिवसेना विधायक नितिन देशमुख (Nitin Deshmukh) गुवाहटी जाने के कुछ ही घंटे बाद महाराष्ट्र लौट गए. देशमुख पार्टी के दूसरे एमएलए के साथ गुवाहटी पहुंचे थे लेकिन पार्टी के दूसरे सदस्यों के साथ वो तुरंत ही वापस आ गए. देशमुख सुबह सूरत से चार्टर्ड विमान से गुवाहाटी पहुंचे लेकिन वह बागी मंत्री एकनाथ शिंदे और दूसरे विधायकों के साथ उस होटल में नहीं गए जहां उनके अन्य सहयोगी ठहरे हुए हैं. बता दें कि देशमुख और शिवसेना के पांच सदस्य महाराष्ट्र के विधायक और अन्य लोगों के 89 सदस्यीय दल में शामिल थे जो आज सुबह सूरत से यहां आए.
मंगलवार को देशमुख की पत्नी ने महाराष्ट्र के अकोला थाने में उनकी लापता होने की शिकायत एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस को कहा था कि उनके पति की जान को खतरा है. देशमुख को मंगलवार को ही बीमार होने पर सूरत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देशमुख बीमार होने के बाद कल ही सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कब शुरू हुआ महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट विधान परिषद के चुनाव परिणाम के बाद शुरू हुआ था. सोमवार देर रात को एमएलसी चुनाव की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 5 सीटें जीती थी. सत्ताधारी गठबंधन महाविकास आघाड़ी(MVA) भी 5 सीट पर विजयी हुई थी. एमवीए(MVA) गठबंधन में से शिवसेना(Shivsena) ने 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) ने 2 और कांग्रेस( Congress) ने 1 सीट पर जीत प्राप्त की. इसके बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान तेज हो गया.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra Political Crisis: क्या बीजेपी की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला? एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब