Maharashtra Politics News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ रविवार (8 सितंबर) को देर रात बैठक की. दो दिवसीय दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह ने सहयाद्री राजकीय अतिथि गृह में सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से मुलाकात की. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई.


महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल ही में दिए गए विवादास्पद बयानों पर भी शायद चर्चा हुई. वहीं महाराष्ट्र बीेपी की बैठक में अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को सार्वजनिक विवादों से बचने के निर्देश दिए.


अमित शाह ने कहा कि अगर हम महायुति में हैं, तो हम को संयम बरतना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जनता के सामने एकता की छवि प्रस्तुत हो. जीतने की क्षमता वाले उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विरोधियों के फेक नेरेटिव का जवाब देते रहें. 


कुछ विधायकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं- अमित शाह
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह ने बीजेपी के आंतरिक सर्वे पर भी ध्यान दिलाया. इसके साथ ही अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया. उनका कहना है कि बीजेपी के कुछ विधायकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, ऐसे में सीटों को लेकर लें उचित फैसला करें.


इसके साथ ही गणेश चतुर्थी के जश्न के बीच शाह 'लालबाग के राजा' (पूजा पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा) के आगे माथा टेका. इसके बाद वह बप्पा के दर्शन के लिए उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर पहुंचे. अमित शाह का परिवार हर साल 'लाल बाग के राजा' के चरणों में मत्था टेकने मुंबई आता है.


संजय राउत ने किया तंज
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने अमित शाह के मुंबई पहुंचने को लेकर कहा कि उन्हें मणिपुर जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "मणिपुर में हमला हो रहा है. मणिपुर में आज भी महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है और देश के गृहमंत्री मुंबई में आकर मजे उड़ा रहे हैं. मणिपुर में जाओ आप जम्मू कश्मीर में जाइए. मुंबई में क्या है आपका काम, मणिपुर में जाने की हिम्मत दिखाइए."


यह भी पढ़ें: Mumbai News: मलाड में बिल्डिंग में काम कर रहे 6 मजदूर 20वीं मंजिल से नीचे गिरे, तीन की मौत