Amit Shah in Maharashtra: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महायुती में सीट बंटवारे को लेकर आज एक अहम बैठक होगी. ये बैठक सहयाद्रि गेस्ट हाउस में होगी. बैठक का समय 10:30 बजे से लेकर 11:15 बजे तक तय किया गया है. उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार भी सहयाद्री गेस्ट हाउस पहुंचे हैं. सीएम एकनाथ शिंदे की अमित शाह के साथ 45 मिनट की अहम बैठक पर सबकी नजर टिकी हुई है. इसके बाद अमित शाह BKC में जिओ सेंटर में एक कार्यक्रम में शामिल होने की लिए रवाना होंगे.


अमित शाह दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में आज महाराष्ट्र बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होनी है. आज शाम केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक होगी. बैठक में राज्य में सीट आवंटन और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में राज्य में सीट आवंटन और उम्मीदवारों को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह 2 दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन है.






इसके बाद अमित शाह जब वापस दिल्ली की लिए रवाना होंगे तो एयरपोर्ट पर सीएम शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे.


कल रात भी हुई थी बैठक
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. कल रात तीनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई. सीएम शिंदे, आशीष शेलार और अमित शाह में करीबन 45 मिनट चर्चा हुई थी. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह ने कहा मोदी को पीएम बनाना और महाराष्ट्र में 45 से ज्यादा सीटें जितना ही प्राथमिकता होनी चाहिए. सूत्रों के मुताबिक सभी सीटों पर लगभग सहमति बन गई है.


बीजेपी 30 से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी. शिंदे और अजित गुट को विनिबिलिटी के आधार पर मिलेगी सीटें मिलेगी. मुंबई की 6 सीटो में से बीजेपी 5 और एकनाथ शिंदे को सिर्फ दक्षिण मध्य मुंबई की सीट मिल सकती है. शिवसेना के कुछ उम्मीदवार को BJP अपने चुनाव चिन्ह पर उतार सकती है.


ये भी पढ़ें: Amit Shah in Maharashtra: अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा, विपक्ष पर जमकर बरसे गृहमंत्री, बोले- 'सोनिया गांधी अपने बेटे को...'