Amit Shah in Maharashtra: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर आये हुए हैं. अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे के दूसरे दिन अमित शाह सबसे पहले दीक्षाभूमि पहुंचेंगे. अमित शाह सुबह साढ़े दस बजे अमित शाह दीक्षाभूमि पहुंचेंगे. दीक्षाभूमि में अमित शाह पवित्र स्तूप में जाकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अस्थि कलश के दर्शन करेंगे. और परिसर में स्थित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन करेंगे. दीक्षाभूमि वही स्थान है जहां बाबासाहेब अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी. अमित शाह यात्रा के दौरान नागपुर, पुणे और कोल्हापुर में कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.


अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व जब-जब नागपुर दौरे पर आता है तब-तब बीजेपी के नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रेशीमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन परिसर जाकर डॉ. हेडगेवार की समाधि का दर्शन तो करते ही हैं, साथ ही दीक्षाभूमि पहुंचकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की स्मृति को भी वंदन करते हैं. इससे पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर दौरे पर पहुंचे थे, तब वह भी दीक्षाभूमि गए थे. अब अमित शाह जब नागपुर पहुंचे हैं, वह भी आज दीक्षाभूमि जाकर बाबासाहेब आंबेडकर के अस्थि कलश का दर्शन करेंगे. अमित शाह के दौरे के पूर्व दीक्षाभूमि का संपूर्ण परिसर सुबह के सत्र में सामान्य लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. दीक्षाभूमि परिसर और सामने की सड़क पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है.


चुनाव से पहले अमित का दौरा
अमित शाह शाह की यात्रा 26 फरवरी को कसबा पेठ और पिंपरी-चिंचवड़ विधानसभा उपचुनाव से पहले हो रही है. महाराष्ट्र की उनकी यात्रा महत्व रखती है क्योंकि यह इस महीने की शुरुआत में तीन शिक्षक और दो स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी के खराब प्रदर्शन किया था. बीजेपी नागपुर और औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हार गई थी. नासिक में कांग्रेस नेता से निर्दलीय उम्मीदवार बने सत्यजीत तांबे जीते थे. बीजेपी ने केवल कोंकण शिक्षक सीट जीती थी.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol: उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक, विधायक और सांसद रहेंगे मौजूद, इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा