Amit Shah Maharashtra Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी की चुनाव संबंधी बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पांच मार्च को महाराष्ट्र के अकोला, जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर जाएंगे. पार्टी के प्रदेश इकाई के प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस साल अप्रैल या मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है.
क्या बोले चन्द्रशेखर बावनकुले?
बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शाह मंगलवार सुबह 11 बजे अकोला में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति और उसकी कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें चंद्रपुर, बुलढाणा, अकोला, यवतमाल, वर्धा और अमरावती लोकसभा क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि अकोला के बाद शाह जलगांव जाएंगे, जहां वह अपराह्न दो बजे युवाओं के सम्मेलन ‘महा युवा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे.
रैली को करेंगे संबोधित
उन्होंने बताया कि इसके बाद पूर्व बीजेपी प्रमुख शाम छह बजे छत्रपति संभाजीनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि शाह के दौरे से एक दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चार मार्च को नागपुर में ‘नमो युवा सम्मेलन’ में युवाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र से लगभग एक लाख युवा इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.’’
बावनकुले ने कहा कि बीजेपी युवाओं से भारत के विकास के उनके दृष्टिकोण के बारे में राय मांगेगी, जिसे बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ‘नारी शक्ति वंदना’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'नारी शक्ति वंदना' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बता दें, लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में सक्रीय हो गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में दलों के विभाजन के बाद कितना बदला समीकरण? आसान नहीं होगा सीटों का बंटवारा