(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amit Shah Mumbai Visit: गणपति उत्सव के दौरान मुंबई आ सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता ने दी जानकारी
Maharashtra News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुंबई में मनाये जाने वाले गणपति उत्सव के दौरान आएंगे. वह लालबागचा राजा के पंडाल में भी जा सकते हैं.
Amit Shah Maharashtra Ganesh Chaturthi: महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार गणेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाना है और इसे लेकर तैयारी भी शुरू हो गई हैं. वहीं आज सोमवार को मुंबई (Mumbai) के सबसे मशहूर लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) की पहली झलक दिखाई गई. वहीं महाराष्ट्र में मनाये जाने वाले गणपति उत्सव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुंबई आयेंगे और उनके प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ मुलाकात करने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.
महाराष्ट्र में दस दिन तक चलने वाला गणपति उत्सव 31 अगस्त से शुरू हो रहा है और (बीजेपी के) मुख्य रणनीतिकार अमित शाह का दौरा बृहनमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के सितंबर अथवा अक्टूबर में होने वाले संभावित चुनाव से पहले है. बीजेपी का लक्ष्य बीएमसी का नियंत्रण शिवसेना से अपने हाथों में लेना है. चुनाव कराने में देरी के कारण इस साल की शुरुआत में एक प्रशासक की नियुक्ति होने तक बीएमसी पर शिवसेना का नियंत्रण था.
Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश चतुर्थी से पहले 'लालबाग के राजा' की पहली झलक, देखें वीडियो
लालबागचा राजा के पंडाल में भी जा सकते हैं अमित शाह
महाराष्ट्र बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शाह के मुंबई के सबसे पुराने और लोकप्रिय गणेश मंडलों में से एक लालबागचा राजा के पंडाल में जाने की उम्मीद है, इसके साथ ही वह भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं. उन्होंने बताया, ‘‘उनके पांच सितंबर को मुंबई आने की उम्मीद है. अगर उनके दौरे में कुछ बदलाव होता है तो शाह एक दिन के लिए अपनी बैठकें आगे बढ़ा देंगे.’’ शिव सेना से अलग हुए धड़े ने भारतीय जनता पार्टी के साथ शिंदे की अगुवाई में प्रदेश में सरकार का गठन किया था. जून महीने के आखिर में शिंदे ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.