Mumbai: अमित शाह ने फूंका BMC चुनाव का बिगुल, कहा- उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखाने का समय आ गया
Mumbai News: मुंबई नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे की शिवसेना को 'गहरा घाव' देने की बात की.
Amit Shah on BMC Election: मुंबई नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत शिवसेना को उसके घरेलू मैदान पर ‘गहरा घाव’ देने को कहा. अमित शाह ने ठाकरे की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम पर 2019 के चुनाव में वोट मांगने के बावजूद शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने के लिए हर चीज से समझौता किया.
शिवसेना को लेकर ये बात कही
शिवसेना लगभग 30 वर्षों से बृहन्मुंबई महानगरपालिका पर शासन कर रही है. वर्तमान में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) एक प्रशासक द्वारा चलाई जा रही है क्योंकि नगर निकाय का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है और चुनाव की प्रतीक्षा है. शाह ने यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और चुनिंदा पदाधिकारियों की बैठक में कहा, “यदि आप किसी व्यक्ति को किसी भी स्थान पर मारते हैं, तो यह दुख देता है. जब आप किसी व्यक्ति को उसके घरेलू मैदान पर मारते हैं तो दर्द और गहरा होता है. अब यह समय शिवसेना को गहरा घाव देने का है.’’ गणपति उत्सव के दौरान शाह महाराष्ट्र की राजधानी के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
शिवसेना को बीएमसी से बाहर करने की बात कही
शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे की मदद से शिवसेना को बीएमसी से बाहर करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं आप सभी से पूछ रहा हूं. जब तक बीजेपी मुंबई पर नियंत्रण नहीं कर लेती, आप महाराष्ट्र नहीं जीत सकते. असली शिवसेना हमारे साथ आई है और अब उद्धव (ठाकरे) को उनकी जगह दिखाने का समय आ गया है.