Maharashtra News: संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर घमासान मचा हुआ है. डॉ. भीमराव आंबेडकर को दिए उनके बयान पर अब शिवसेना-यूबीटी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, ''जिस तरीके से कल अमित शाह ने सदन में आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर कहा. आप होते कौन हैं ऐसे कहने वाले. बाबा साहब जिन्होंने संविधान दिया उनका अपमान हमें तो मंजूर नहीं है, क्या बीजेपी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अमित शाह पर कोई कार्रवाई करने वाले हैं.''
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं तो कह रहा हूं कि जिन्होंने भी बीजेपी को समर्थन दिया है क्या उनको यह मंजूर है, जो भी उन्होंने गुस्ताखी की है मुझे तो नहीं लगता कि उनको ऊपर से कहा गया होगा. मैं कौन होता हूं प्रधानमंत्री से कोई मांग करने वाला. क्या हुआ उन पर कार्रवाई करने वाले हैं या खुद प्रधानमंत्री जी ने कहा था अमित शाह को ऐसा करने के लिए, उनका स्पष्ट करना चाहिए.''
बीजेपी का मुंह में राम बगल में छुरी - उद्धव
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ''क्या अमित शाह का यह मत है या पूरे परिवार का मत है. मुंह में राम बगल में छुरी यही बीजेपी का हिंदुत्व है, मैं तो कहता हूं कि महाराष्ट्र में इनको लगता है कोई रहा नहीं कुछ भी तोड़ो फोड़ो, गुजरात लेकर जाओ, वन नेशन वन इलेक्शन छोड़ो पहले बाबा साहब जी का आंबेडकर जी का अपमान पर बात करो.''
अमित शाह ने दिया था यह बयान
अमित शाह ने विरोधियों पर हमला करते हुए मंगलवार (17 दिसंबर) को राज्यसभा में कहा था, ''आजकल फैशन हो गया आंबेडकर आंबेडकर आंबेडकर कहते हैं. इतना नाम भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलता.'' विपक्षी पार्टियां अमित शाह के इसी बयान को लेकर अमित शाह पर हमला कर रही हैं.
हालांकि अमित शाह ने इसके बाद आगे कहा था, ''हमें तो आनंद है कि लोग आंबेडकर का नाम लेते हैं.100 बार ज्यादा लो, लेकिन आंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है वो मैं बताता हूं. आंबेडकर जी को देश की पहली कैहबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने कहा था कि अनुसूचित जाति और जनजाति के साथ हुए भेदभाव से मैं असहमत हूं. विदेश नीति से असहमत हूं. आर्टिकल 370 से मैं असहमत हूं. इसलिए कैबिनेट छोड़ना चाहते थे. आश्वासन दिया गया लेकिन पूरा नहीं हुआ इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया.''
य़े भी पढ़ें- सावरकर पर कांग्रेस को उद्धव ठाकरे ने दी नसीहत, नेहरू का जिक्र कर BJP को क्या कहा?