'बेटी को सीएम बनाना है...', परिवारवाद का जिक्र कर शरद पवार पर अमित शाह का निशाना
Maharashtra Politics: गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे.यहां जलगांव में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनसीपी के संस्थापक शरद पवार पर निशाना साधा.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जलगांव में रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार, उद्धव ठाकरे और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''मैं तो पवार साहब को कहता हूं कि मोदी साबह को 10 साल हुए, आपको तो 50 साल से महाराष्ट्र की जनता ढो रही है, सहन कर रही है...50 साल तो छोड़िए आप पांच साल का हिसाब दे दीजिए जनता को.''
अमित शाह ने कहा, ''महाराष्ट्र में तीन पहियों वाली एक ऑटो चलती है, जिसका नाम महाविकास अघाड़ी है. इसके तीनों पहिए पंचर हैं. महाराष्ट्र को पंचर वाली ऑटो विकास दे सकती है क्या? एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार ही महाराष्ट्र का विकास कर सकती है.''
परिवारवाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी के सामने जो पार्टियों का गठबंधन बना है वह कौन है? कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी को राहुल गांधी को पीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे को CM बनाना है, शरद पवार को बेटी को सीएम बनाना है, ममता दीदी को भतीजे को सीएम बनाना है, स्टालिन को बेटे को सीएम बनाना है, इसमें आपके लिए कोई नहीं है. आपके लिए प्रधानमंत्री मोदी हैं."
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल का माहौल है. नेताओं द्वारा पाला बदल का सिलसिला भी जारी है. दूसरी ओर वहीं पीएम मोदी द्वारा लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधने और मंच से पूरे देश को अपना परिवार बताने के बाद देशभर में परिवारवाद की राजनीति को लेकर बहस शुरू हो गई है. बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' कैंपेन चलाया गया जा रहा है. इसमें एक्स अकाउंट पर बीजेपी नेता अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लिखा है.
BJP के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे शिंदे के नेता? अजित पवार को इतनी सीटें, जानें संभावित फॉर्मूला