Amit Shah News: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र की अपनी यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से देश में बीजेपी की सरकार बनेगी. अमित शाह ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की सभी लोकसभा सीटों पर हम लोग जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर हमलोग जीत दर्ज करेंगे. चुनाव आयोग के फैसले पर उन्होंने कहा कि कल चुनाव आयोग ने दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. ये बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पुणे में कहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतत्व में देश में तीसरी बार 2024 में हमलोगों (बीजेपी) की सरकार बनेगी.
शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतत्व में लड़ेंगे चुनाव
साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव हमलोग शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतत्व में लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना मिल गया है. कुछ लोग झूठ बोलते थे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम न लेते हुए उन पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए विरोधी दल के तलवे चाट रहे थे. शाह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को धोखा देकर कुछ लोग सीएम बने थे.
इतना ही नहीं अमित शाह ने यहां तक कहा डाला कि बाला साहेब की विचाराधारा और शिवसेना को कुछ लोगों ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी सिर काट कर ले जाते थे और सरकार चुप रहती थी. एक समय था जब भारत का प्रधानमंत्री विदेश में जाकर गलत भाषण देता था. उन्होंने कहा कि आज स्थिति बदल गई है. आज किसी राज्य में चुनाव होता है तो उस राज्य के कार्यकर्ता से ज्यादा मेहनत नरेंद्र मोदी करते हैं. देश में जनता के लिए एक ही नेता नरेन्द्र मोदी हैं. अमित शाह ने कहा कि उरी और पुलवामा के समय पीएम मोदी ने निडर सेनापति की तरह फैसला किया था. नरेंद्र मोदी जैसा नेता हमने नहीं देखा है. आज भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी 15 से 18 घंटे काम करते हैं.
यूपीए सरकार पर भी साधा निशाना
देश गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि UPA सरकार ऐसी सरकार थी जिसमें हर मंत्री अपने आपको प्रधानमंत्री मानता था और कोई मंत्री प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानते थे. उस समय आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए घुसकर हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और दिल्ली के दरबार में चुप्पी छाई रहती थी. उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि नरेंद्र मोदी जैसा नेता हमलोगों को मिला है. जब कभी भी भारत की चुनी हुई सरकारों का इतिहास लिखा जाएगा तो 2014 से 2022 का कालखंड का स्वर्णमयी अक्षरों से लिखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: