Amit Shah Maharashtra Visit: अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर आए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के काम का हिसाब मांग रहा है. लेकिन मैं शरद पवार से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र की जनता पिछले 50 साल से आपका बोझ उठा रही है. 50 साल के लिए छोड़ दीजिए लेकिन कम से कम पांच साल का हिसाब जनता को दीजिए. अमित शाह फिलहाल दो दिनों के लिए महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इस बार उन्होंने जलगांव में आयोजित सभा में वंशवाद के मुद्दे पर शरद पवार और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.
जो पार्टियां लोकतांत्रिक नहीं हैं वे वंशवादी पार्टियां हैं. अमित शाह ने पूछा कि क्या ऐसी पार्टियां देश में लोकतंत्र कायम रखेंगी. सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. उद्धव ठाकरे आदित्य को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. शरद पवार अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं,
ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. तो इनमें से कौन सा आपके लिए है? अमित शाह ने कहा, अगर आपके लिए कोई है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.
शिवाजी महाराज ने आत्म-बोध पैदा किया. देश आज जिस स्थिति में है उसकी नींव शिवाजी महाराज ने रखी थी. हम 2024 के चुनाव के बारे में बात करने आये हैं. यह मत समझिए कि वोट मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए है. 2027 भारत को विकसित बनाने का वोट है. यह भविष्य के लिए मतदान है, यह युवाओं के भविष्य के लिए मतदान है. मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करें.
कश्मीर हमारा हिस्सा है या नहीं? धारा 370 को कांग्रेस ने 70 साल तक नहीं हटाया. मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने और उन्होंने अनुच्छेद 370 हटा दिया. राहुल गांधी कह रहे थे कि अगर धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में खून-खराबा होगा. अमित शाह ने कहा कि कश्मीर में खून-खराबा तो दूर किसी की पत्थर उठाने की हिम्मत नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: MVA की टेंशन बढ़ा सकता है प्रकाश आंबेडकर का ये बयान, 'इकट्ठा आने से...'