Maharashtra Navnirman Vidyarthi Sena: महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के अध्यक्ष अमित ठाकरे ने विश्वास जताया है कि हम जल्द ही सत्ता में होंगे और हमारा काम 50 फीसदी नहीं बल्कि 100 फीसदी पूरा होगा. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की कार्यकर्ताओं की बैठक आज मुंबई में हुई. अमित ठाकरे ने उस समय बोलते हुए यह विश्वास व्यक्त किया है. कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने अपने भाषण में कहा था कि यह समस्या जल्द दूर होगी और हम सत्ता में होंगे. उसके बाद अमित ठाकरे ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है.
अमित ठाकरे ने कही ये बात
अमित ठाकरे ने यह विश्वास जताते हुए कहा, "आज हम श्रम बल की ताकत देखने आए हैं. तुम बस मेरा नाम लो. जो कुछ भी मौजूद है वह सब आपकी मेहनत है. आप कहते हैं कि 50 प्रतिशत काम हो गया और कुछ काम नहीं हुआ. लेकिन निश्चिंत रहें कि हम जल्द ही सत्ता में आएंगे, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा काम 100 प्रतिशत होगा.”
चर्चा में शर्मिला ठाकरे का बयान
कार्यकर्ताओं की बैठक में शर्मिला ठाकरे भी पहुंचीं थी. उन्होंने कहा, ''अमित जब से राजनीति में आए हैं, मैं आलसी हो गई हूं. मुझे आज यहां नहीं होना चाहिए था, लेकिन मैं यहां सिर्फ आपके लिए हूं. लेबर कट शुरू हो गए. हम मजदूरों को न्याय दे रहे हैं. मैं यहां आपके काम की सराहना करने आई हूं. लेकिन अगले साल मैं नहीं आउंगी क्योंकि आज जो माइक मेरे हाथ में है वह अगले साल अमित के पास चला जाए. हमारा काम बहुत अच्छा चल रहा है. मुश्किल घड़ी में मजदूरों को न्याय मिल रहा है. श्रमिकों के कल्याण के कारण इकाइयों में वृद्धि हुई है.
बाला नंदगांवकर ने क्या कहा?
बाला नंदगांवकर ने कहा, “मौजूदा राजनीति में कुश्ती चल रही है. एकनाथ शिंदे के साथ उद्धव ठाकरे की युद्ध जारी है. तो ये कुश्ती फडणवीस के साथ भी चल रही है. नितेश राणे बनाम संजय राउत चल रहा है. अजीत पवार घर में कुश्ती कर रहे हैं. बारसू में कुश्ती भी हो रही है. कौन किसका समर्थन कर रहा है और कौन किसके खिलाफ, यह पता नहीं चल रहा है. राज ठाकरे भी इस कुश्ती में उतरेंगे.