Mumbai Cricket Association: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले (AmolKale) का न्यूयार्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. अमोल काले अमरीका की यात्रा पर थे और रविवार को उन्होंने भारत-पाकिस्तान का मैच लाइव देखा था. वर्ष 2022 में उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था.
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले काले (47) नागपुर के रहने वाले थे और पहले बीजेपी के वार्ड अध्यक्ष रह चुके थे. उनके परिवार में पिता किशोर काले, पत्नी मीनल और दो बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हैं.
अमोल काले के निधन पर महाराष्ट्र में भी शोक की लहर है. महाराष्ट्र ने शरद पवार गुट की एनसीपी, अजित पवार और शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने भी काले के निधन पर शोक जताया है.
शरद पवार ने अमोल काले के निधन पर जताया शोक
शरद पवार ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ! उन्हें हमेशा उनके सौम्य, मिलनसार व्यवहार और एमसीए को आगे ले जाने के लिए ईमानदारी से प्रयास करने के लिए याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं."
अजित पवार ने व्यक्त की संवेदना
एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष अमोल काले के निधन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "मुझे अपने भाषण के दौरान इस दुखद घटना के बारे में पता चला. अमेरिका दौरे के दौरान उनका निधन हो गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं कि क्या हुआ. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं."
जितेंद्र आव्हाड क्या बोले?
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले के निधन की दुखद खबर सुनी. अमोल, यह दुनिया को अलविदा कहने की आपकी उम्र नहीं थी. यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है."
सीएम शिंदे ने कही ये बात
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का अमेरिका में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. यह खबर बेहद दुखद है और उनका निधन मुंबई क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. भावभीनी श्रद्धांजलि."
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में फेक पासपोर्ट से मतदान करने का आरोप, ATS ने 4 बांग्लादेशियों को पकड़ा