Petition Against Ravindra Waikar: उद्धव गुट के नेता अमोल कीर्तिकर ने सीएम एकनाथ शिंदे के नेता रवींद्र वायकर की लोकसभा जीत को चुनौती देते हुए बम्बई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. लोकसभा चुनाव में जीत को चुनौती देते हुए अमोल कीर्तिकर ने अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कीर्तिकर 48 मतों के मामूली अंतर से रवींद्र वायकर से हार गए थे.


अमोल कीर्तिकर ने अपनी चुनाव याचिका में मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से रवींद्र वायकर का निर्वाचन रद्द करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपनी याचिका में वोटों की गिनती प्रक्रिया में चूक का आरोप लगाया है. साथ ही, कीर्तिकर ने नॉर्थ वेस्ट मुंबई से विधिवत निर्वाचित घोषित किये जाने का भी अनुरोध किया है.


काउंटिंग में विसंगति का लगाया था आरोप
गौरतलब है कि शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर ने दावा किया कि मतगणना के दिन ही उन्होंने एक अर्जी दायर कर दोबारा काउंटिंग की मांग की थी, क्योंकि इसमें विसंगति पाई गई थी. शिवसेना (यूबीटी) नेता को 4,52,596 वोट, जबकि वायकर को 4,52,644 वोट मिले थे.


वोट काउंटिंग का वीडियो देखने की मांग
अमोल कीर्तिकर ने दावा किया कि काउंटिंग प्रोसेस को अंजाम देने के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा स्पष्ट और गंभीर चूक की गई और इस वजह से चुनाव परिणाम पर असर पड़ा. कीर्तिकर ने अपनी याचिका पर सुनवाई करते समय अदालत से पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी तलब करने का अनुरोध किया है.


इससे पहले एक और याचिका हो चुकी है दायर
बता दें, अमोल कीर्तिकर द्वारा दायर की गई यह याचिका रवींद्र वायकर के चुनाव के खिलाफ दूसरी याचिका है. एक अन्य उम्मीदवार, हिंदू समाज पार्टी के भरत शाह ने पिछले महीने उसी निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना नेता के खिलाफ पेटीशन दायर की थी. उनकी याचिका पर अभी सुनवाई होनी है.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को झटका! तीन नेताओं ने दिया इस्तीफा