'अजित पवार के चलते महायुति बच गई वरना...', अमोल मिटकरी का शिंदे गुट पर हमला
Lok Sabha Elections Result: अजित पवार गुट के एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने आश्चर्य जताया कि बीजेपी और शिवसेना नेताओं की ओर से महायुति गठबंधन में कलह पैदा करने की कोशिश क्यों की जा रही है?
!['अजित पवार के चलते महायुति बच गई वरना...', अमोल मिटकरी का शिंदे गुट पर हमला Amol Mitkari NCP Claimed Mahayuti Alliance Was Saved in Lok Sabha Polls because of timely Entry of Ajit Pawar In Maharashtra 'अजित पवार के चलते महायुति बच गई वरना...', अमोल मिटकरी का शिंदे गुट पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/ef5a5e0ff398189e68e51e82619b45631718880324541957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन गई है लेकिन हार जीत और चुनाव में प्रदर्शन को लेकर बहस अभी तक जारी है. इस बीच एनसीपी ने गुरुवार (20 जून) को दावा किया है कि पार्टी नेता अजित पवार के समय पर एंड्री के कारण महाराष्ट्र का सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन लोकसभा चुनाव में बच गया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने शिवसेना नेता रामदास कदम के बयान पर पलटवार किया.
अजित पवार गुट एनसीपी के नेता अमोल मिटकरी ने आश्चर्य जताया कि बीजेपी और शिवसेना नेताओं की ओर से गठबंधन में कलह पैदा करने की कोशिश क्यों की जा रही है? वह बुधवार को एक समारोह में किए गए शिवसेना नेता रामदास कदम के दावे का जिक्र कर रहे थे कि डिप्टी सीएम अजित पवार ने सत्तारूढ़ गठबंधन में पिछले दरवाजे से प्रवेश किया.
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी का शिंदे गुट पर पलटवार
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना नेता रामदास कदम के अजित पवार पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने दावा करते हुए कहा, ''अजित पवार के समय पर एंट्री के कारण आप बच गए, अन्यथा आपको हिमालय जाना पड़ता.'' हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में महायुति ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में 17 सीटें जीती है.
शिवसेना नेता रामदास कदम ने क्या कहा था?
शिवसेना नेता रामदास कदम ने बुधवार को दावा करते हुए कहा, ''अजित पवार ने सत्तारूढ़ गठबंधन में पिछले दरवाजे से प्रवेश किया है. अगर वह कुछ दिनों के लिए नहीं आते तो ठीक होता.'' बता दें कि अजित पवार पिछले साल जुलाई में कई अन्य विधायकों के साथ शिवसेना-बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में शामिल हुए थे, जिसके परिणामस्वरूप शरद पवार की पार्टी एनसीपी में विभाजन हो गया था.
लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें?
महाराष्ट्र में महायुति ने कुल 17 सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें शामिल बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की. सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने महज एक सीट जीती. उधर, विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की. एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 13 सीट, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटें और शरद पवार की एनसीपी को 8 सीटों पर जीत मिली.
ये भी पढ़ें:
क्या छगन भुजबल फिर से साथ आएंगे? शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, 'वह और मैं...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)