Maharashtra: अमरावती में कुएं का दूषित पानी पीने से 3 लोगों की मौत, कई अन्य पड़े बीमार
Amravati News: अमरावती जिले के दो गांवों में कुएं का दूषित जल पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य बीमार पड़ गये. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
Amravati Death By Polluted Water: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अमरावती जिले के दो गांवों में कुएं का दूषित जल पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य बीमार पड़ गये. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रभावितों में अमरावती जिले के पाच डोंगरी और कोयलारी गांव के निवासी शामिल हैं. बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. इससे पहले सीएम शिंदे ने अमरावती के जिलाधिकारी को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द उपचार मुहैया कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया जाए.
सीएम एकनाथ शिंदे ने जिलाधिकारी से की बात
बयान में कहा गया है कि खुले कुएं का दूषित पानी पीने से कम से कम 50 लोग बीमार पड़ गए और उनमें से तीन की मौत हो गई है. बयान के अनुसार, पीड़ितों को डायरिया हो गया है. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है. हालांकि इस मामले में जांच की जा रही है कि ऐसी लापरवाही आखिर कैसे हुई. बता दें कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है, ऐसे में बारिश जनित कई तरह की बीमारियां भी पनपने का खतरा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai News: BMC स्कूलों में खाली हैं 800 शिक्षकों के पद, शिक्षा विभाग लाने जा रहा ये प्लान