Amravati Blast: अमरावती सेंट्रल जेल ब्लास्ट मामले में 2 की गिरफ्तारी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Amravati Central Jail Blast: महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल ब्लास्ट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान हर्ष शेरेकर और रोहित काले के रूप में की है.
Amravati Central Jail Blast Update: महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर बम जैसी वस्तु फेंकने से हुए ब्लास्ट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि जेल में बंद दोस्त के जन्मदिन पर ये विस्फोट किया गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की तो इस बारे में पता चला.
पुलिस के मुताबिक जेल में बंद एक बदमाश के जन्मदिन के मौके पर उसके साथियों ने जेल के पीछे से गुजरने वाले अमरावती नागपुर एक्सप्रेस हाइवे पर बम विस्फोट कर जश्न मनाया. गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों की पहचान हर्ष शेरेकर और रोहित काले के रूप में की गई है. ये दोनों अमरावती शहर के बेनोडा इलाके के निवासी हैं.
अमरावती जिला सेंट्रल जेल में ब्लास्ट से हड़कंप
बता दें कि अमरावती जिला सेंट्रल जेल में बीती रात बम जैसी वस्तु फेंकने की घटना से हड़कंप मच गया था. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक बैरक 6 और 7 के सामने ये विस्फोटक हुआ है. घटना शनिवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है.
सेंट्रल जेल में बम जैसी वस्तु फेंकने और विस्फोट को लेकर जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी समेत कई आला पुलिस अधिकारी पहुंचे थे. घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक की टीम पहुंची थी और पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी. इस्तेमाल की गई विस्फोटक सामग्री की पहचान करने के लिए फोरेंसिक टीम भी लगी थी.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने भी इस घटना की पुष्टि की थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर विस्फोट हुआ, जब एक देशी बम या पटाखा अंदर फेंका गया. उन्होंने इस दौरान ये भी बताया था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:
आतंकवादियों से लोहा लेते कुलगाम में अकोला का जवान शहीद, कल राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार