Amravati केमिस्ट हत्याकांड में पुलिस को मिली मास्टरमाइंड इरफान खान रिमांड, 7 जुलाई तक रहेगी पुलिस हिरासत
Amravati News: अमरावती में केमिस्ट हत्याकांड मामले में अदालत ने मुख्य आरोपी इरफान खान को 7 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आरोपी के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल समाजसेवी हैं.
Amravati Chemist Murder: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पिछले महीने एक केमिस्ट की हत्या के कथित मास्टरमाइंड 35 वर्षीय इरफान खान को रविवार दोपहर एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया और 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. सिटी कोतवाली पुलिस की वरिष्ठ निरीक्षक नीलिमा अराज ने मजिस्ट्रेट के सामने दलील दी कि इरफान खान ने ही अन्य आरोपियों को हत्या के लिए उकसाया था.
उन्होंने अदालत को बताया कि उन्हें अपने मोबाइल फोन, दोपहिया और चार पहिया वाहन (अपराध में प्रयुक्त) को बरामद करने के लिए और उनके एनजीओ की हेल्पलाइन 'रहेबर' को चलाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उनके बैंक खाते के विवरण को सुरक्षित करने के लिए इरफान खान की हिरासत की आवश्यकता है. पुलिस ने कहा कि मामले में और लिंक, यदि कोई हो, का पता लगाने के लिए उसके मोबाइल फोन की जरूरत थी.
आरोपी के वहील ने दी ये दलील
आरोपी के वकील मुर्तुजा आजाद ने कहा कि मेरा मुवक्किल एक सामाजिक कार्यकर्ता है और उसने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की. वह मौके पर नहीं था और उसका अपराध से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है. लोक अभियोजक ने बचाव पक्ष के तर्क का विरोध किया कि आपराधिक साजिश की (आईपीसी) धारा लागू की गई थी और कहा कि आरोपी मुख्य साजिशकर्ता था. दोनों पक्षों को सुनने के बाद मजिस्ट्रेट एआर कल्हापुरे ने इरफान खान को पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Mumbai News: मंदिर से सोने के गहने चुराने के आरोप मे दो गिरफ्तार, हिरासत में लिए गए दो अन्य नाबालिग
मामले में अब तक 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि 54 वर्षीय उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी, कथित तौर पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर कथित अपमानजनक टिप्पणियों का समर्थन करने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट को प्रसारित करने के लिए. पुलिस ने शनिवार को इरफान खान और 44 वर्षीय एक पशु चिकित्सक यूसुफ खान की गिरफ्तारी की पुष्टि की, जिससे हत्या के मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या सात हो गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उसी दिन मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया.