Amravati Food Poisoning: महाराष्ट्र के अमरावती में एक फैक्ट्री के अंदर 100 से ज्यादा महिलाओं फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है. महिलाओं की तबीयत बिगड़ने के बाद हंगामा हो गया. जिसके बाद महिलाओं को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरोप है कि महिलाओं को पानी या नाश्ते में कोई पदार्थ देने की आशंका है. जिसकी वजह से महिलाओं की तबीयत बिगड़ी और उन्हें पेट दर्द, उल्टियां, मतली जैसे लक्षण दिखाई देने लगे. कोई पदार्थ था या फूड पॉइजनिंग इसकी जांच चल रही है.


अचानक बिगड़ गई तबीयत 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला अमरावती के नंदगांव पेठ में स्थित गोल्डन फाइबर कंपनी का है. इस कंपनी में 100 से ज्यादा महिलाओं की कंपनी के अंदर अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी महिलाओं को गंभीर हालत में अमरावती जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है,  सभी का इलाज चल रहा है.


करीब 700 महिलाएं करती हैं काम 
पीड़ित महिलाओं ने बताया है कि कंपनी के नाश्ते में या फिर पानी में कुछ ऐसा खाने मिला हो सकता है जिसकी वजह से सबकी तबीयत बिगड़ी है. महिलाओं ने बताया कि कंपनी में करीब 700 महिलाएं काम करती हैं. महिलाओं को सुबह करीब 9 बजे से ही मतली आना, उल्टियां होने और पेट दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे.


कंपनी संचालकों की लापरवाही की हद तो तब हो गई जब इतनी सारी महिलाओं की तबीयत बिगड़ने के बाद भी उन्हें कंपनी से बाहर नहीं जाने दिया बल्कि वहीं पर डॉक्टर बुलाकर उनका इलाज कराया गया. कुछ महिलाओं को कंपनी से छुट्टी दे दी गई.


ये भी पढ़ें: लाडकी बहिन योजना का लाभ ले चुकीं इन महिलाओं पर लगेगा जुर्माना? छगन भुजबल ने कर दी बड़ी मांग