Navneet Rana: मजाक उड़ाने वालों पर नवनीत राणा का पलटवार, मंच से अपनी उम्मीदवारी के दिए संकेत, जानिए क्या कहा?
Lok Sabha Election 2024: नवनीत राणा ने अमरावती में अपने आलोचकों को कड़ा जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के भी संकेत दे दिए हैं.
Lok Sabha Election Amravati Candidate: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर इस बीच अमरावती की सांसद नवनीत राणा का बड़ा बयान सामने आया है. नवनीत राणा ने यह कहकर अपनी उम्मीदवारी का संकेत दिया है कि उन्होंने सांसद के रूप में पांच साल पूरे कर लिए हैं और दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतरी हैं. नवनीत राणा ने कहा है कि लोग उन पर हंसते थे और कहते थे कि जो व्यक्ति मराठी नहीं बोल सकता वह सांसद कैसे बन सकता है. नवनीत राणा ने यह भी कहा है कि उनके पति रवि राणा ने राजनीति में उनका मार्गदर्शन किया.
क्या बोलीं सांसद?
ABP माझा के मुताबिक, सांसद नवनीत राणा ने बयान दिया है कि मैं सांसद के दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में खड़ी हूं. नवनीत राणा ने यह भी कहा है कि नेता मंच पर बैठे और मेरा मजाक उड़ाया, लेकिन वे हंसे और मुझे पता चला. नवनीत राणा ने चुनावी बिगुल बजाते हुए कहा है कि मैंने सांसद के रूप में पांच साल पूरे कर लिए हैं और सांसद के दूसरे कार्यकाल के लिए मैदान में उतर गई हूं. नवनीत राणा ने यह बयान अमरावती में एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए दिया है.
नवनीत राणा ने कहा है कि, 'कितने लोग हंस रहे थे. नेता मेरा मजाक उड़ा रहे थे. नेता ने मेरा मजाक उड़ाते हुए कहा कि यह महिला सरल मराठी नहीं बोल सकती, क्या यह सांसद बनेगी? मैंने रवि जी (अपने पति) से पूछा कि नेता लोग ऐसे हंस रहे हैं, मैं क्या करूं? फिर उन्होंने कहा, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर ने कहा था, संघर्ष करो और तुम्हारा संघर्ष यहीं से शुरू होता है.
मैंने सांसद के रूप में पांच साल पूरे कर लिए हैं. मैं सांसद के पांच साल पूरे करने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए इस क्षेत्र में उतरी हूं. महिलाओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. नवनीत राणा ने यह भी कहा है कि हमें अपने पैरों पर स्वतंत्र होना चाहिए, हमें बाहर जाकर काम करना चाहिए, हमें केवल इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कोई हमारे पति और परिवार को नुकसान न पहुंचे, तब तक हम कोई भी काम कर सकते हैं.