Amravati Lok Sabha Election 2024: रीति रिवाज छोड़ पहले फर्ज निभाने पहुंचा दूल्हा, अमरावती में किया मतदान, जानिए क्या कहा?
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इस बीच शादी से पहले एक दूल्हे ने वोट डाला है. उनकी आज दोपहर 2 बजे शादी है.
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 2: महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर आज दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट से बीजेपी की तरफ से नवनीत राणा उम्मीदवार हैं. जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से है. वोटिंग के दौरान एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया जब शादी के जोड़े में दूल्हे ने मतदान किया. अमरावती के वदरपुरा इलाके में रहने वाले दूल्हे आकाश कहते हैं, "शादी समारोह महत्वपूर्ण है, लेकिन मतदान भी महत्वपूर्ण है." आज उनकी शादी दोपहर 2 बजे है."
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. आज कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी हुई है. महाराष्ट्र में नांदेड सीट, अमरावती सीट और अकोला सीट पर सभी की नजर बनी हुई है. क्योंकि अमरावती से उम्मीदवार नवनीत राणा हैं. अकोला में त्रिकोणीय मुकाबला है और नांदेड कांग्रेस का गढ़ रहा. लेकिन चुनाव से पहले अशोक चव्हाण कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में क्या समीकरण बदलता है ये देखना होगा.
#WATCH | "The wedding ceremony is important but so is voting. The wedding is at 2pm today," says Akash, the groom in Vadarpura area of Amravati.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/SSsMkrZmQ8
— ANI (@ANI) April 26, 2024
घर से कितने लोगों ने किया मतदान
एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की 'होम वोटिंग पॉलिसी' के तहत महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए पिछले 48 घंटों में 12,250 से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. योजना के हिस्से के रूप में, 85 वर्ष से अधिक आयु के 9,560 मतदाताओं और 2,699 विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) ने पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा और यवतमाल-वाशिम सीटों और मराठवाड़ा में हिंगोली, नांदेड़ और परभणी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 5,000 से अधिक व्यक्तियों ने इस घरेलू मतदान सुविधा का उपयोग किया था. चुनाव अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को ध्यान में रखना है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दूसरे चरण के चुनाव की अग्निपरीक्षा, 8 सीटों पर वोटिंग शुरू, इन दिग्गजों की साख दांव पर