अमरावती से BJP उम्मीदवार नवनीत राणा का राहुल गांधी पर तंज- 'ऐसे 52 साल के समझदार को अभी...'
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने वोट डाल दिया है. मतदान के बाद राणा ने कांग्रेस के घोषणापत्र और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
Navneet Rana target Rahul Gandhi: अमरावती से भाजपा की प्रत्याशी नवनीत राणा ने शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वर्तमान में उन्हीं का प्रतिनिधित्व इस सीट पर है. वे चुनावी रणनीति में कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनौती देती दिख रही हैं.
क्या बोलीं नवनीत राणा?
इस सीट से नवनीत राणा ने लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी. अब इस सीट से बीजेपी ने राणा को टिकट दिया है. जहां उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार से है. वोट डालने के बाद उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ तीखी टिप्पणी की.
अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी नवनीत राणा ने कहा, "…कांग्रेस के कुछ लोग कहते हैं कि हमारा राहुल बाबू अब समझदार हो गया है. अगर किसी को 52 वर्ष समझदारी के लिए लगता है तो मैं उसपर कुछ नहीं कहना चाहती…ऐसे 52 वर्ष के समझदार को अभी और 50 वर्ष लगेंगे इस देश की महिलाओं की संपत्ति और सोने को छीनने के लिए…"
नवनीत राणा ने आगे कहा, “हम 52 साल के राहुल गांधी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं? अगर कोई महिलाओं की संपत्ति जब्त करने की बात करता है, तो हम उससे और क्या उम्मीद कर सकते हैं? कांग्रेस पार्टी के लोग कहते हैं कि राहुल परिपक्व (Mature) हो गए हैं. अगर इसमें किसी को 52 साल लग जाते हैं परिपक्व बनने के लिए, तो मेरे पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है.”
राणा की टिप्पणियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी तरह के बयानों के बाद आई हैं, जिन्होंने पहले कहा था कि "कांग्रेस पार्टी ने लोगों की मेहनत की कमाई, संपत्ति और महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं."
"अमरावती में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. मैंने हनुमान चालीसा का पाठ किया और अपने परिवार के बड़े सदस्यों का आशीर्वाद लिया. मेरे अमरावती के लोग समझते हैं कि मतदान देश के लिए है और आज वे अपना वोट देंगे."
महाराष्ट्र लोकसभा सीटों के लिहाज से यूपी के बाद सबसे बड़ा राज्य है. राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं. आज महाराष्ट्र की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी निर्वाचन क्षेत्र में आज वोट डाले जा रहे हैं.