Maharashtra: फिर सुर्खियों में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा, थाने पहुंचकर निकाला गुस्सा, खुद बताई वजह
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अमरावती के थाने में सासंद नवनीत राणा और पुलिस के बीच नोंक-झोंक हुई है, निर्दलीय सांसद ने दूसरे धर्म के मामले को लेकर थाने में जमकर हंगामा काटा है.
Navneet Rana Police Station Ruckus: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने लव जिहाद (love jihad) के मामले को लेकर थाने में हंगामा काटा. अमरावती के राजापेठ पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा और पुलिस के बीच काफी बहस भी हई. पुलिस स्टेशन में नोक-झोंक को लेकर नवनीत राणा के व्यवहार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. थाने नें हुए इस बवाल को लेकर नवनीत राणा की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
नवनीत राणा ने इस मामले को लेकर abp न्यूज़ को बताया कि यहां के जो कमिश्नर ऑफ पुलिस हैं और जो डिपार्टमेंट में काम करना चाहिए इतने दिनों से दो ढाई साल से जो आदेश- निर्देश पर काम हो रहे हैं उसमें कहीं पर भी डिपार्टमेंट की पकड़ नहीं रही है. जब मैंने लव जिहाद के मामले में 24 घंटे के बाद पुलिस को फोन करके पूछा कि इस पर क्या पूछताछ की है तो पीआई द्वारा मेरी फोन टेप रिकॉर्डिंग की जाती है. अमरावती में पुलिस लव जिहाद को दोषियों को बचा रही है. पुलिस से कहा कि वह सख्त होकर लड़के से पूछे तो वह लड़की का एड्रेस बता देगा लेकिन वह मेरी फोन टेप रिकॉर्डिंग करने लगे. लड़की का भाई और परिवार काफी परेशान है लेकिन पुलिस आरोपी को बचा रही है.
गृह मंत्री से फोन टेप रिकॉर्डिंग की करेंगी शिकायत- नवनीत राणा
नवनीत राणा ने कहा कि अमरावती में लव जिहाद का यह पांचवा मामला है. सांसद ने कहा कि हमें इस बात की चिंता है कि लड़की क सुरक्षित है या नहीं है. इसके साथ ही सासंद ने कहा कि फोन टेप रिकॉर्डिंग के मामले को लेकर में गृह मंत्री से भी बात करुंगी. वहीं सांसद ने कहा जब से कमिश्नर ऑफ पुलिस आरती सिंहहमारे क्षेत्र अमरावती में आई हैं. यह पहली आईपीएस होंगी जो हमारे क्षेत्र में व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही हैं. जब से वो आई हैं और जहां जहां गई हैं वहां पर हिंदू मुस्लिम दंगे कराती हैं और फिर उसे शांत करने का काम करती हैं और अवॉर्ड लेने का काम करती हैं.
Maharashtra: सास ने बंद की TV तो बहू को आया गुस्सा, दांतों से चबा डाली तीन उंगलियां