Amravati केमिस्ट हत्याकांड में सांसद नवनीत राणा का बड़ा दावा, पुलिस कमिश्नर की भूमिका पर भी उठाए सवाल
Chemist Murder In Amravati: केमिस्ट की हत्या मामले में सांसद नवनीत राणा ने आरोप लगाया हो कि स्थानीय प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की. उन्होंने सीपी की भूमिका की भी जांच करने की मांग की है.
Amravati Chemist Murder: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में हुई केमिस्ट की हत्या मामले में सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने पुलिस से बात की, उन्होंने कहा कि यह चोरी की घटना की तरह लग रहा है. हमने परिवार से बात की, यह चोरी की तरह नहीं लग रहा था, क्योंकि मृतक से कुछ भी नहीं लिया गया था. जब हमने इस पर बात की, एनआईए और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा तब जाकर जांच शुरू हुई.
सांसद राणा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय टीम पहुंची तो पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने 12 दिन बाद आखिरकार कहा कि यह उनकी नुपुर शर्मा पोस्ट की वजह से है. इसलिए मैंने सीपी पर भी जांच की मांग की है कि उन्होंने वास्तविक मामले को क्यों छिपाया और पत्रकारों को सच्चाई का खुलासा न करने की धमकी दी. उनके इस आरोप के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले को लेकर अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर राज्य पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप लगाए और अमरावती की कमिश्नर आरती सिंह को हटाने की मांग की. उन्होंने अमरावती में हुई हत्या को पुलिस की नाकामी बताया है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि बीती 21 जून की रात को महाराष्ट्र के अमरावती में फार्मासिस्ट नाम के उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. उदयपुर हत्याकांड की तरह यहां भी निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले व्हाट्सएप संदेशों के कारण ये हत्या की गई. 54 वर्षीय उमेश कोल्हे देर रात अपने वाहन से घर लौट रहे थे, तभी तीन लोगों ने उनकी हत्या कर दी थी. उसकी पत्नी और बेटा अलग वाहन पर थे, और उन्हें बचा नहीं सके.नअमरावती जिले के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने कहा कि अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों ने दावा किया था कि उन्होंने नूपुर शर्मा के बारे में जो पोस्ट किया था, उसके कारण उन्होंने कोल्हे की हत्या की.