MP Navneet Rana Threat: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) से सांसद नवनीत रवि राणा (MP Navneet Rana) को कथित तौर पर धमकी मिली है. दरअसल सांसद राणा को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विधायक रवि राणा के घर की रेकी की गई है. यहां राजस्थान बॉर्डर से कुछ लोग आये हुए हैं. खुद को सांसद नवनीत राणा का शुभचिंतक बताकर पत्र लिखने वाले ने आगाह किया है. बता दें कि कथित तौर पर सांसद नवनीत राणा को उमेश कोल्हे की हत्या के मुद्दे को उठाने और हिंदूहित में बात करने के वजह से बार-बार धमकियां आ रही हैं.


राणा दंपत्ति ने उमेश कोल्हे के घर के पास किया था हनुमान चालीसा का पाठ


बता दें कि इससे पूर्व सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने अमरावती में उमेश कोल्हे के घर के सामने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. सासंद नवनीत राणा ने कोल्हे के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की थी. राणा दंपत्ति ने कहा था कि अमरावती में आतंक के माहौल को दूर करने और कोल्हे परिवार को हमले को सहने की शक्ति देने के लिए कोल्हे के घर के सामने हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने मृतक उमेश कोल्हे के परिवार से मुलाकात की थी. सासंद नवनीत राणा ने कोल्हे के बेटे को आश्ववासन दिया था के वे उनके पिता के हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल करने की मांग करेंगी.




Bombay High Court ने मुंबई एयरपोर्ट के पास बनी 48 इमारतों पर कार्रवाई के दिए आदेश, जानें- क्या है वजह


इसलिए हुई थी उमेश कोल्हे की हत्या


ज्ञात हो कि 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की बीते 21 जून को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में उनकी टिप्पणियों के लिए कुछ व्हाट्सअप ग्रुपों पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसके बाद बाइक सवार दो लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी.


Maharashtra Local Body Election: SC के आदेश के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर करेगी महाराष्ट्र सरकार, ओबीसी आरक्षण से जुड़ा है मामला