Maharashtra News: अमरावती के एक आदिवासी हॉस्टल में मिली 13 वर्षीय लड़के की लाश, माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप
Amravati News: महाराष्ट्र के अमरावती में एक 13 वर्षीय छात्र की उसके हॉस्टल में लाश मिली है. मृतक आदर्श कोंगे विद्याभारती हाईस्कूल का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था.
![Maharashtra News: अमरावती के एक आदिवासी हॉस्टल में मिली 13 वर्षीय लड़के की लाश, माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप amravati tribal boy found dead in his hostel police investigation on parents alleges of murder Maharashtra News: अमरावती के एक आदिवासी हॉस्टल में मिली 13 वर्षीय लड़के की लाश, माता-पिता ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/0cb4ad74bb26dd00a1a07d654ca44c651658402679_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Student Death in Amravati Hostel: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) जिले में आदिवासी छात्रों के लिए बने एक स्कूल के छात्रावास में 13 वर्षीय एक लड़का मृत पाया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मृतक आदर्श कोंगे विद्याभारती हाईस्कूल का छात्र था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. उन्होंने बताया कि लड़के की मौत की जानकारी गुरुवार सुबह तब मिली, जब छात्रावास कर्मियों द्वारा बार-बार जगाने के बाद भी वह नहीं उठा.
अधिकारी के मुताबिक, मृतक लड़के के माता-पिता ने अमरावती पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके बेटे की कथित तौर पर उसके कुछ दोस्तों से लड़ाई हुई थी और उन्होंने ही उसकी हत्या कर दी है. अधिकारी के अनुसार, लड़के के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
यहां 14 वर्षीय किशोरी की गई जान
महाराष्ट्र के ही ठाणे शहर में शुक्रवार को तड़के सड़क के किनारे झोंपड़ी पर एक खाली ट्रक के पलट जाने से, वहां सो रही 14 वर्षीय किशोरी की कुचलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कपूरबावड़ी पुलिस थाने की सीमा में सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा ‘‘पीड़िता मधु भाटी खिलौने बेचती थी और गुजरात की रहने वाली थी. वह सड़क के किनारे एक झोंपड़ी में सो रही थी. तभी तेज रफ्तार से आया एक ट्रक झोंपड़ी पर पलट गया. ऐसा लगता है कि नासिक से मुंबई जा रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से हादसा हुआ.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)