Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (AmravatI) जिले से एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है. जहां पुलिस अपने माता-पिता के घर से कीमती चीजें चोरी करने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस द्वारा दी गई है.


महिला का दूसरे समुदाय के शख्स से था अफेयर


मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 21 साल की महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) एवं अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया. साथ ही ये भी जानकारी दी कि,  ये चोरी 28 अगस्त के दिन धरनी में कथित रूप से महिला के घर में हुई थी. शिकायतकर्ताओं के अनुसार उनकी बेटी के दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हैं और पूरा परिवार उनके इन संबंधों के खिलाफ है. जिसकी वजह से दोनों एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे.


Mumbai: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए BMC ने बनाए 162 आर्टिफिशियल तालाब, सामने आई ये वजह


दोनों ने घर में ऐसे की चोरी


वहीं जब 28 अगस्त को माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे तो आरोपी व्यक्ति ने घर में प्रवेश किया और महिला के साथ मिल कर कुछ नकदी और आभूषणों की चोरी कर ली. धरनी के उपमंडल पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अचलपुर में थे और दोनों को अमरावती लाया गया है.  हालांकि काउंसलिंग के दौरान महिला बीमार पड़ गयी और उसे अमरावती के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अनिल बोंडे ने लगाया लव जिहाद का आरोप


उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने दावा किया कि दोनों शादीशुदा हैं और उसने हमारे सामने विवाह प्रमाण पत्र भी पेस किया है. जिसका सत्यापन करवाया जा रहा है. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे ने अस्पताल में महिला से मुलाकात की और आरोप लगाया कि ये लव जिहाद का मामला है.


Mumbai: तीने महीने पहले चोरी हुई स्कूटी का मालिक को मिला चालान, फोटो समेत फोन पर आ गई सारी डिटेल, ये है पूरा मामला