Maharashtra Latest News: पंजाब के अमृतसर से मुंबई के बीच चलने वाली 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस में  दिल्ली से आए एक पार्सल में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. मंगलवार को सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर जीआरपी कंट्रोल रूम इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के साथ जीआरपी व आरपीएफ के जवान तुरंत वाडी बंदर स्थित पार्सल ऑफिस पहुंचे. 


इसके बाद पार्सल वैन की अच्छे से जांच की गई तो एक बोरी में पटाखे से भरे दो बॉक्स मिले. दोनों बॉक्स में 30 पटाखा बम रखे थे. ऐसे में पार्सल बुकिंग अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सवाल उठ रहे हैं.


पार्सल कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना 
बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन में ज्वलनशील-विस्फोटक पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं है. क्योंकि इस तरह के छोटे पटाखे भी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकते है. हालांकि पार्सल वैन में पटाखे के दो बॉक्स कैसे आए इसकी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक संदिग्ध पार्सल की बोरी पर मार्कर से तिरुपति टॉयज, क्रॉफर्ड मार्केट, गेट नंबर 5, पहली मंजिल, शॉप नंबर 385 लिखा हुआ था.जिस पार्सल वैन में विस्फोटक आने की जानकारी मिली थी, उसे निजी कंपनी ने लीज पर लिया है.रेलवे ने पार्सल कंपनी पर 50 हजार रुपए जुर्माना किया है.


इसी नवंबर माह में ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास विस्फोटक होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया था. दरअसल, एयरपोर्ट पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक यात्री के पास विस्फोटक होने की सूचना दी थी. कॉल करने वाले शख्स ने टर्मिनल 1 पर स्थित सीआईएसएफ के कंट्रोल रूम को बताया कि मोहम्मद नाम का एक शख्स विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने सहार पुलिस स्टेशन मामले की सूचना दी और जांच के लिए अधिकारियों को भी तैनात किया,


यह भी पढ़ें: Maharashtra CM News: देवेंद्र फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे लेंगे डिप्टी सीएम की शपथ, अजित पवार को कौन-सा पद?