Watch: Anant-Radhika की सगाई में इंगेजमेंट रिंग लेकर पहुंचा अंबानी फैमिली का डॉग, देखते रह गए सभी मेहमान, देखें वायरल वीडियो
Anant-Radhika Engagement Viral Video: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की सगाई राधिका मर्चेंट से हो गई है. इस समारोह का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आप भी देखिए.
Anant Ambani Radhika Merchant Roka Ceremony: उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ अनंत अंबानी की सगाई पर अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी को बधाई देने के लिए एक डांस शो रखा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत की गुरुवार को राधिका मर्चेंट के साथ अंबानी परिवार के सबसे मशहूर घर एंटीलिया में एक पारंपरिक समारोह में सगाई हुई. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश अंबानी का परिवार स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस डांस में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, बड़े बेटे आकाश अंबानी, उनकी पत्नी श्लोका मेहता और बेटी ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल शामिल थे.
इस गाने पर किया डांस
उन्होंने फिल्म "हम आपके हैं कौन" के गीत 'वाह-वाह रामजी' के एक गाने पर एक साथ डांस किया. राधिका ने इस खास समारोह के लिए एक सुनहरा लहंगा पहना था जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं, जबकि अनंत अंबानी ने नीले रंग की पोशाक पहनी थी.
#WATCH | The Ambani family dances at the ring ceremony of Anant Ambani and Radhika Merchant
— ANI (@ANI) January 20, 2023
The engagement ceremony was held at Mukesh Ambani's Mumbai residence 'Antilla' yesterday pic.twitter.com/mmNsI9fzkc
पेट डॉग की एंट्री रही सबसे खास
हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी अंबानी फैमिली के पेट डॉग की एंट्री. जब अनंत और राधिका की एंगेजमेंट रिंग लेकर अंबानी फैमिली का डॉग आया तो सभी मेहमान देखते रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अंबानी फैमिली का पेट डॉग सीढ़ियों से चलकर सीधे अनंत के पास पहुंच जाता है. पेट डॉग के पीठ पर अनंत और राधिका की सगाई के लिए एक रिंग बंधी होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. इस समारोह में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सेलेब्स ने भाग लिया था.
Ring Ceremony ! #AnantRadhikaEngagement #MukeshAmbani #NitaAmbani #AnantAmbani #RadhikaMerchant pic.twitter.com/ujwGnAzYAb
— Pankaj Upadhyay (@pankaju17) January 20, 2023
गोल धना की रस्म
इस दौरान गोल धना की रस्म भी निभाई गई. बता दें ये गुजरातियों में शादी से पहले की रस्म है. गोल का मतलब गुड़ होता है और धना का मतलब होता है धनिया के बीज. रस्म के दौरान ये दोनों चीजें दूल्हे के यहां बांटी जाती हैं. दुल्हन का परिवार दूल्हे के घर उपहार और मिठाई लेकर आता है. अंबानी ने एक बयान में कहा, "गुजराती हिंदू परिवारों में पीढ़ियों से चली आ रही गोल धना और चुनरी विधि जैसी सदियों पुरानी परंपराओं का बड़े उत्साह के साथ पालन किया जाता है."