अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी को लेकर मुंबई पुलिस का एक्शन, गुजरात का इंजीनियर गिरफ्तार
Anant Ambani Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हुई थी. इस शादी में सोशल मीडिया के जरिए बम की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Anant Ambani Wedding Bomb Threat: मुंबई पुलिस ने अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गुजरात के 32 वर्षीय इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से 12 जुलाई को शादी हुई थी. इस समारोह में देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. शादी का कार्यक्रम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था.
Mumbai police arrest 32-year-old engineer from Gujarat for social media post on bomb threat at Anant Ambani’s wedding: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2024
कहां का रहने वाला है आरोपी?
पुलिस ने कहा कि बम की धमकी देने वाले आरोपी की पहचान वडोदरा निवासी विरल शाह के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि उसे आज सुबह मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुजरात में उसके आवास से गिरफ्तार किया.
एक्स पर आरोपी ने क्या लिखा?
एक्स यूजर @ffsfir की धमकी के बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर थी. पोस्ट में लिखा था मेरा दिमाग सोच रहा है कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी.
पोस्ट के बाद पुलिस ने शादी समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी थी और जांच शुरू की. जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मेगा इवेंट में दुनिया भर की मशहूर हस्तियां, राजनेता, हिंदी और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की हस्तियां और देश के लगभग सभी शीर्ष क्रिकेटर शामिल हुए थे.
जांच के दौरान एक्स यूजर के वडोदरा में होने का पता चला. इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम को पड़ोसी राज्य भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया गया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है.
IAS पूजा खेडकर का परिवार गायब! इनकम टैक्स से मांगा गया डाटा, फिजिकल सर्टिफिकेट पर नया दावा