Ganpati Visarjan: मुंबई में गणपति बप्पा की विदाई को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने गणेश विसर्जन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा. 73 प्राकृतिक स्थानों के अलावा 160 से अधिक कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है.
![Ganpati Visarjan: मुंबई में गणपति बप्पा की विदाई को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात Anant Chaturdashi 2023 Mumbai Police made strict arrangements Lalbaugcha Raja Ganesh Visarjan Timing Ganpati Visarjan: मुंबई में गणपति बप्पा की विदाई को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/348134802f0488dda50680581ffea12d1695880288016359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Chaturdashi in Mumbai: गुरुवार 28 सितंबर को पड़ने वाली अनंत चतुर्दशी के लिए मुंबई पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस की मेडिकल लीव को छोड़कर अन्य सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. गणेश विसर्जन में किसी भी तरह की खलल न पड़े इसके लिए पुलिस की भारी सुरक्षा रहेगी. इसके अलावा मुंबई में होम गार्ड, विभिन्न एनजीओ और पुलिस मित्रों की मदद भी मिलेगी. अनुमान है कि लालबागचा राजा विसर्जन में इस साल भी भारी भीड़ उमड़ेगी. इसके लिए भी लालबाग के राजा के विसर्जन जुलूस के लिए मुंबई पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गये हैं.
मुंबई में ऐसी होगी पुलिस व्यवस्था
सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस बल से 8 अपर पुलिस आयुक्त, 25 पुलिस उपायुक्त, 45 सहायक पुलिस आयुक्त और 2866 पुलिस अधिकारी और 16,258 पुलिस प्रवर्तक तैनात किए गए हैं. उनके साथ 35 एसआरपीएफ प्लाटून, क्यूआरटी दस्ता, दंगा नियंत्रण दस्ता, होम गार्ड भी महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा के लिए रहेंगे. मुंबई में 73 प्राकृतिक स्थानों के अलावा 160 से अधिक कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है, जिनमें प्रमुख विसर्जन स्थल गिरगांव, दादर, जुहू, मार्वे, अक्सा शामिल हैं. उन सभी जगहों पर कानून-व्यवस्था के लिहाज से कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें, मुंबई में गणेश विसर्जन के दिन सुरक्षा के लिहाज से 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेंगे.
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस
प्रत्येक डिस्चार्ज प्वाइंट सीसीटीवी निगरानी में है और प्रमुख डिस्चार्ज प्वाइंट पर ध्वनि प्रणाली के साथ एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. साथ ही यातायात के समुचित नियमन के लिए यातायात पुलिस विभाग द्वारा उचित कदम उठाए गए हैं. वहीं 29 सितंबर को ''ईद-ए-मीलाद उन-नबी'' का त्योहार मनाया जाएगा और इस मौके पर मुंबई शहर में कई जगहों पर जुलूस का आयोजन किया गया है. इस समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की भी समुचित व्यवस्था की गई है.
मुंबई पुलिस ने की है कड़ी व्यवस्था
मुंबई में उत्सवों के केंद्र के रूप में जाना जाने वाला गिरनगांव में विसर्जन के दिन भारी भीड़ देखी जाती है. इस मामले को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने लालबाग-पारल इलाके में गणेश विसर्जन जुलूस के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. अकेले लालबाग-पारल क्षेत्र में 300 सीसीटीवी उपलब्ध कराए गए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए छह उत्पीड़न विरोधी दस्ते तैनात किए गए हैं. मोबाइल चोरों पर नजर रखने के लिए 6 विशेष टीमें बनने जा रही हैं. आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम भी तैनात की जाएगी. संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए 3 बम स्क्वॉड भी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा तीन दंगा नियंत्रण दस्ते, राज्य रिजर्व पुलिस के 5 दस्ते, तीन सीसीटीवी वैन, 2500 पुलिस मित्र कर्मचारी, छह वॉच टावर की व्यवस्था की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)