Andheri East By Election 2022: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र (Andheri East Assembly Constituency) में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की. शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह अवकाश केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, बैंकों और अन्य पर लागू होगा. विज्ञप्ति में कहा गया है कि छुट्टी उन मतदाताओं के लिए भी मान्य होगी जो विधानसभा क्षेत्र की सीमा से बाहर काम करते हैं.
मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निधि चौधरी ने नागरिकों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए कहा, "इस उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जन जागरूकता उत्पन्न की जा रही है." जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार के सत्ता से हटने के बाद राज्य में यह पहला उपचुनाव होगा.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: मंत्री चंद्रकांत पाटिल का दावा- शिंदे गुट का एक भी MLA नाखुश नहीं, रोज नए फैसले ले रही सरकार
17 अक्टूबर को आवेदन वापस लेने की है आखिरी तारीख
आपको बता दें कि अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए शनिवार को 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी निधि चौधरी ने बताया कि शनिवार को जांच के बाद 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का सत्यापन किया गया है. उन्होंने कहा कि अगले सोमवार यानि 17 अक्टूबर 2022 को आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख है. इसके बाद इस सीट पर लड़ने वाले उम्मीदवारों की सही संख्या का पता चल सकेगा.
इन 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र पाए गए हैं वैध
1- ऋतुजा रमेश लटके (शिवसेना- उद्धव बालासाहेब ठाकरे)
2- मुरजी कानजी पटेल (भारतीय जनता पार्टी)
3- राकेश अरोरा (हिंदुस्थान जनता पार्टी)
4- बाला व्यंकटेश विनायक नाडार (आपकी अपनी पार्टी- पीपल्स)
5- मनोज श्रावण नायक (राईट टू रिकॉल पार्टी)
6- चंदन चतुर्वेदी (निर्दलीय)
7- चंद्रकांत रंभाजी मोटे (निर्दलीय)
8- निकोलस अल्मेडा (निर्दलीय)
9- नीना खेडेकर (निर्दलीय)
10- पहल सिंग धन सिंग आऊजी (निर्दलीय)
11- फरहाना सिराज सय्यद (निर्दलीय)
12- मिलिंद कांबले (निर्दलीय)
13- राजेश त्रिपाठी (निर्दलीय)
14- शाकिब जाफर इमाम मलिक (निर्दलीय)