Andheri East Bypoll Result 2022: अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव में ऋतुजा लटके की जीत, कहा- BJP से नहीं मिली सहानुभूति
Mumbai News: महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं, इस सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत हुई है.
Andheri East Bypoll Result: महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है. इस सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके की जीत हुई है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उमीदवार ऋतुजा लटके ने 53,471 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी ने इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी, जिसके बाद यह मुकाबला एकतरफा हो गया था. ऋतुजा लटके ने जीत हासिल कर बीजेपी को लेकर भी बयान दिया.
अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उमीदवार ऋतुजा लटके ने कहा कि बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली है. चुनाव से पहले उन्होंने सर्वे कराया था, जिसमें बीजेपी हार रही है यह उन्हें पता था. इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया. ये मेरी जीत नही है, ये जीत मेरे दिवंगत पति रमेश लटके की जीत है. सबसे पहले मैं रमेश लटके के अधूरे विकास कार्य को पूरा करूंगी. मैं मातोश्री जाऊंगी और महाविकास आघाडी के सभी नेताओं को दिल से धन्यवाद. जीत को लेकर किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा.
दूसरे नंबर पर रहा नोटा
मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके आसान जीत की. इनके बाद दूसरे नंबर पर नोटा को वोट मिला. बता दें कि इस साल मई में शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण संबंधित सीट पर आवश्यक हुए उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था. बीजेपी के चुनावी दौड़ से अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने से यह चुनाव महज औपचारिकता रह गया. शिवसेना के रमेश लटके ने अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट का दो बार प्रतिनिधित्व किया था. साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीट पर जीत हासिल की थी. इस साल मई में रमेश लटके के निधन के कारण यह संख्या घटकर 55 रह गई थी.