Angadia extortion case: आंगड़ियों से पैसे वसूलने के आरोपी DCP सौरभ त्रिपाठी को सरकार ने किया सस्पेंड, जारी किया ये आदेश
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया, जिन्हें आंगड़िया (कूरियर) रंगदारी मामले में आरोपी बनाया गया है. त्रिपाठी फिलहाल फरार हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को पुलिस उपायुक्त सौरभ त्रिपाठी को निलंबित कर दिया, जिन्हें आंगड़िया (कूरियर) रंगदारी मामले में आरोपी बनाया गया है. त्रिपाठी फरार है और उसने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी. सरकार के आदेश के मुताबिक, त्रिपाठी अधिकारियों को सूचना दिये बिना ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. यह भी पाया गया कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया कि उनके मातहत अधिकारी किसी अनुचित और भ्रष्ट आचारण में संलिप्त ना हों.
आदेश में कहा गया है कि यह भी पाया गया कि त्रिपाठी एलटी मार्ग पुलिस थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी के एक गवाह पर दबाव बना रहे थे. सरकार ने कहा है कि इस आदेश के प्रभाव में रहने तक त्रिपाठी बिना आयुक्त की अनुमति के पुलिस आयुक्त मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. आदेश के मुताबिक, इसके अलावा निलंबन के दौरान त्रिपाठी न ही कोई निजी नौकरी करेंगे और ना ही वह इस दौरान कोई कारोबार या व्यापार करेंगे. आदेश के मुताबिक शर्तों का किसी भी तरह से उल्लंघन करने को कदाचार समझा जायेगा और इसके लिए वह अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार होंगे.
पिछले हफ्ते त्रिपाठी ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिये सत्र अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जांच में उनका नाम सामने आने पर पुलिस ने हाल ही में त्रिपाठी को वांछित आरोपी घोषित किया था. आंगड़िया की शिकायत के मुताबिक, आरोपी अधिकारी ने दिसंबर में कई मौकों पर आयकर विभाग को उनकी नकदी की आवाजाही और कारोबारी गतिविधियों के बारे में सूचना देने की धमकी देकर उनसे कथित तौर पर धन की वसूली की थी.
यह भी पढ़ें
Nashik News: राजस्थान के CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर मामला दर्ज, लगा है ये बड़ा आरोप