Maharashtra crime: दादी बार-बार रिजेक्ट कर रही थीं रिश्ता, नाराज पोते ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या
Maharashtra: पोता जल्द से जल्द शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी दादी शादी को लेकर आए रिश्तों को बार-बार रिजेक्ट कर देती थी. गुस्से में पोते ने दादी की हत्या कर दी.
![Maharashtra crime: दादी बार-बार रिजेक्ट कर रही थीं रिश्ता, नाराज पोते ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या Angry grandson thrashed grandmother to death in Maharashtra's Solapur Maharashtra crime: दादी बार-बार रिजेक्ट कर रही थीं रिश्ता, नाराज पोते ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/18/44bc3d9b479ae1cbb613ad6d6e9b619e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Grandson killed grandmother in Solapur: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पोते ने बार-बार लड़कियों के रिश्ते ठुकराने वाली दादी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला अपना जुर्म
घटना सोलापुर के जोड़भावी पेठ की आदर्श सोसाइटी की है. पोता जल्दी से जल्दी शादी करना चाहता था, लेकिन दादी बार-बार रिश्ते ठुकराकर उसकी राह में रोड़ा बन रही थी, इसलिए उसने दादी को ही रास्ते से हटा दिया. जिसने भी इस घटना को सुना वह हैरान रह गया. इस घटना के बाद 25 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
दादी ने ठुकराए थे रिश्ते के कई ऑफर
जांच में सामने आया कि आदर्श नगर की रहने वाली मृतका मलनबी हसन नदाफ ने अपने पोते सलीम नदाफ को शादी के लिए कर्नाटक से घर बुलाया था. नदाफ के लिए जो रिश्ते आए उनमें से नदाफ को कुछ लड़कियां पसंद भी आईं, लेकिन उसकी दादी ने वो सभी रिश्ते ठुकरा दिये. सलीम को लगा कि उसकी दादी उसकी शादी नहीं होने देगी. इसी बात से गुस्सा होकर नदाफ सोमवार को अपनी दादी के पास पहुंचा और उनसे झगड़ा करने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि उसने अपनी दादी पर डंडे से हमला कर दिया. वह अपनी दादी को तब तक मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. दादी को मारने के दौरान वह यही कहता रहा कि तुम मेरी शादी क्यों नहीं करा देतीं? तुमने मुझे कर्नाटक से यहां क्यों बुलाया है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)