Anil Deshmukh News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख ने राजनीति में भूचाल लाने वाला दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बिचौलिए ने उन्हें केस में फंसने से बचने के लिए (तत्कालीन) महा विकास आघाडी सरकार के बड़े नेताओं के खिलाफ हलफनामा देने को कहा था.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, देशमुख ने बुधवार (25 जुलाई) को कहा, ''तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक आदमी को मेरे पास भेजा और मुझसे चार हलफनामे लिखने को कहा. मुझे उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अजित पवार और अनिल परब के खिलाफ लिखित आरोप लगाने को कहा गया.''
...इसीलिए ED और CBI को मेरे पीछे लगाया गया- अनिल देशमुख
उन्होंने कहा, ''देवेंद्र फडणवीस ने हलफनामे भेजे और मुझसे उन पर दस्तखत करने को कहा. मुझे कहा गया कि अगर मैंने ऐसा किया तो न तो ED और न ही CBI मेरे पीछे आएगी. मुझ पर दबाव डाला गया. हालांकि मैंने साफ कहा कि अगर मुझे आजीवन जेल भी जाना पड़े तो भी मैं झूठे आरोप नहीं लगाऊंगा. मैं नहीं झुका और इसीलिए ED और CBI को मेरे पीछे लगाया गया. मुझसे झूठा हलफनामा देने को कहा गया कि आदित्य ठाकरे ने दिशा सालियान का रेप किया और उसे बालकनी से फेंक दिया.''
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने अप्रैल 2021 में गृहमंत्री के पद इस्तीफा दे दिया था. उनपर तब मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने उनपर आरोप लगाया था कि वह पुलिस को शहर के होटल और बार मालिकों से वसूली करने को कहते हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
इन आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए उप-मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘‘ अनिल देशमुख को पता होना चाहिए कि उनकी ही पार्टी के नेताओं ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पवार या विवादास्पद पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के विरूद्ध उनकी टिप्पणियों वाले कई दृश्य-श्रव्य सबूतों के साथ मुझसे मुलाकात की है. यदि मुझपर झूठे आरोप लगाये जाते हैं तो मेरे पास इस सबूत को सार्वजनिक करने के सिवा कोई विकल्प नहीं होगा.’’
बीजेपी नेता ने कहा कि देशमुख उस मामले में बरी नहीं हुए हैं जिसमें उनपर पुलिस अधिकारियों को 100 करोड़ रुपये जुटाने का निर्देश देने का आरोप है, वह बस जमानत पर बाहर हैं.
'किसी भी हालत में MNS सत्ता का...', राज ठाकरे का कार्यकर्ताओं को साफ संदेश, सीटों को लेकर भी बयान