Anil Deshmukh Targets Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की ओर से लगाए गए आरोपों पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को लेकर बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को घेरा है. साथ ही उन्होंने इसे उनकी नई चाल करार दिया है.


शरद पवार गुट की पार्टी एनसीपी (एसपी) के नेता अनिल देशमुख ने कहा, ''सचिन वाजे ने जो कहा वह देवेन्द्र फडणवीस की एक नई चाल है, क्योंकि कुछ दिन पहले, मैंने फडणवीस के खिलाफ आरोप लगाए थे कि कैसे उन्होंने मुझे तीन साल पहले, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को फंसाने का प्रस्ताव दिया था.'' 






उन्होंने आगे कहा, '' देवेंद्र फडणवीस को शायद पता नहीं होगा कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने सचिन वाजे के बारे में कहा कि उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है और उन्हें दो हत्या के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जिस पर भरोसा किया जा सके.''


उधर, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक उन्होंने कहा, ''जो भी मीडिया में आ रहा है, मैंने उसे देखा है. मेरे पास ऐसा कोई पत्र अभी तक नहीं आया है.''


उन्होंने आगे कहा, ''मैं दो दिन से नागपुर में ही हूं, पत्र और किसी के पास पहुंचा है या नहीं, यह पता कर रहा हूं. लेकिन इतना जरूर है कि जो बात सामने आ रही है उसकी जांच करेंगे. बता दें कि सचिन वाजे ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनकी जांच की मांग की जा रही है. वाजे ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर पीए के जरिए पैसे लेने का आरोप लगाया है.


बता दें कि मनसुख हिरेन हत्या मामले और उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरा लेटर रखने के आरोप में सचिन वाजे फिलहाल जेल में हैं.


ये भी पढ़ें:


'उनका मानसिक संतुलन...' अमित शाह वाले बयान को लेकर उद्धव ठाकरे पर भड़के एकनाथ शिंदे के मंत्री