Maharashtra News: मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के बीच सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. दरअसल, सचिन वाजे ने अनिल देशमुख पर अपने पीए के माध्यम से पैसे लेने का आरोप लगाया था. जिसपर अब पूर्व मंत्री देशमुख की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सचिन वाजे के आरोपों को डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की नई चाल बताया है.


अनिल देशमुख ने कहा कि मैंने 5-6 दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस की सच्चाई जनता के सामने बताई थी कि 3 साल पहले उन्होंने कैसे तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को जेल भेजने का प्रयास किया था और एक झूठा हलफनामा लेकर मेरे पास आए थे. सचिन वाजे ने जो आरोप लगाए वो देंवेंद्र फड़नवीस की नई चाल है.


‘सचिन वाजे के बयान पर विश्वास करना गलत होगा’
पूर्व गृह मंत्री देशमुख ने आगे कहा कि सचिन वाजे के बारे में बॉम्बे हाई कोर्ट ने खुद कहा कि वो एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति है, दो खून के इल्जाम में उसको जेल में ड़ाला गया है. आज भी खून के इल्जाम में वो जेल में है. सचिन वाजे के बयान के ऊपर विश्वास नहीं कर सकते, इस प्रकार का हाईकोर्ट का आदेश है. हाईकोर्ट ने खुद बोला है कि सचिन वाजे के बयान पर विश्वास करना गलत होगा. क्योंकि ये एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति है. दो खून का आरोपी है ऐसे सचिन वाजे ने जो आरोप मेरे ऊपर लगाया उनके पीछे कौन है, जनता को यह सब समझना चाहिए.


सचिन वाजे ने लगाया था ये आरोप?
बता दें कि सचिन वाजे ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाया है कि वो पीए के जरिए पैसे लेते थे. जिसके बारे में उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को पत्र लिखकर भी जानकारी दी है. वाजे ने कहा वो किसी भी वक्त नार्को टेस्ट के लिए तैयार है. इसके सबूत सीबीआई के पास भी हैं. 


यह भी पढ़ें: सचिन वाजे ने अनिल देशमुख पर लगाया PA के जरिए पैसे लेने का आरोप, देवेंद्र फडणवीस को लेकर कही ये बात