Sharad Pawar on Amit Shah: महाराष्ट्र दौरे पर आए अमित शाह ने परिवारवाद को लेकर शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी संस्थापक शरद पवार और सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा है. इसपर अब एनसीपी- शरदचंद्र पवार की तरफ से भी पार्टी के नेता अनिल देशमुख का बयान सामने आया है.
 
क्या बोले अनिल देशमुख?
शरद पवार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर एनसीपी (एससीपी) नेता अनिल देशमुख ने कहा, "अमित शाह को महाराष्ट्र की जनता से पूछना चाहिए कि शरद पवार ने राज्य की जनता के लिए क्या किया है? देश की जनता जानती है कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? पीएम मोदी ने शरद पवार को किसानों का मसीहा कहा था." लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा, एमवीए 40 सीटें जीतने जा रही है.






क्या बोले अमित शाह?
जलगांव में अमित शाह ने सवाल किया कि वंशवाद को बढ़ावा देने वाली और आंतरिक लोकतंत्र से रहित पार्टियां देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं. एक ‘युवा रैली’ में बोलते हुए उन्होंने लोगों से उन पार्टियों को वोट देने का आग्रह किया जो लोकतंत्र को मजबूत करें. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘जो पार्टियां अपने संगठनों में लोकतंत्र के बजाय वंशवादी राजनीति (‘परिवारवाद’) को बढ़ावा देती हैं, वे देश के लोकतंत्र को कैसे मजबूत कर सकती हैं? उन पार्टियों को वोट दें जो लोकतंत्र को मजबूत करें.’’


ये भी पढ़ें: Amit Shah Speech: अमित शाह का शरद पवार पर बड़ा हमला, वंशवाद का जिक्र बोले- '50 साल से महाराष्ट्र आपका बोझ...'