Maharashtra: Anil Deshmukh की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट ने दी CBI को बयान भी दर्ज करने की अनुमति
Corruption case on Anil Deshmukh:मुबंई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने सीबीआई (CBI) को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में उनका बयान दर्ज करने की अनुमति दी है.
Corruption case on Anil Deshmukh: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुबंई (Mumbai) की एक विशेष अदालत ने सीबीआई (CBI) को राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में उनका बयान दर्ज करने की अनुमति दी है. धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के वरिष्ठ नेता देशमुख वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं.
विशेष सीबीआई न्यायाधीश आर एन रोकड़े ने सोमवार को जांच एजेंसी को आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) जाकर देशमुख का बयान दर्ज करने की अनुमति दी, जहां वह बंद हैं. तीन मार्च से सीबीआई अधिकारी तीन दिन तक उनसे मिल सकते हैं. आर्थर रोड जेल अधीक्षक द्वारा तैनात एक जेल अधिकारी की उपस्थिति में बयान दर्ज किया जाएगा.
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन गृह मंत्री देशमुख ने मुंबई के कुछ पुलिस अधिकारियों को रेस्तरां और बारों से प्रति माह 100 करोड़ रुपये की धन उगाही के लिए कहा था. हालांकि, देशमुख ने आरोपों से इनकार किया है.
CBI दर्ज कर चुकी है बयान
आपको बता दें की CBI ने इससे पहले इसी मामले में पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे का बयान भी दर्ज किया है. सिंह ने देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप एक पत्र के माध्यम से लगाए थे. इस पत्र को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा गया था, जिसमें बताया गया था कि देशमुख ने मुंबई के 1750 बार और रेस्टोरेंट से वसूली करने के लिए पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और दूसरे लोगों से कहा था और उन्हें 100 करोड़ का टारगेट भी दिया गया था.
शिकायत के इस पत्र के साथ एडवोकेट जयश्री पाटिल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने CBI को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए थे. साथ ही यह भी कहा था की उन्हें अगर उनकी जांच में ऐसा कुछ पता चलता है कि इस मामले में FIR दर्ज की जा सकती है तो वो FIR दर्ज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
PMC Bank Fraud: किरीट सोमैया के बेटे नील को कोर्ट से झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका
MSCB Scam: नवाब मलिक के बाद NCP नेता प्रजक्त तानपुरे पर ED का एक्शन, संपत्ति की कुर्क