100 Crore Recovery case: चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए सचिन वाजे और अनिल देशमुख
मंगलवार को पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस के बर्खास्त ऑफिसर सचिन वाजे चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए.
100 crore Recovery case: मंगलवार को पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस के बर्खास्त ऑफिसर सचिन वाजे चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए. चांदीवाल कमिशन पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए करप्शन के आरोपों की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को आज सचिन वाजे के वकिल गिरिश कुलकर्णी पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से क्रॉस एग्सामिनेश करेंगे.
Former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh & dismissed Mumbai Police officer Sachin Waze appear in front of the Chandiwal Commission
— ANI (@ANI) January 18, 2022
The Commission is probing the allegations of corruption made by former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh against Deshmukh pic.twitter.com/QGlG1kh9A6
आपको बता दें कि अनिल देशमुख व सचिन वाजे दोनों ही फिलहाल जेल में बंद हैं.जो कि एनआई व ईडी द्वारा दायर अलग- अलग केसों के चलते जेल में हैं. यहां बता दें कि बीते साल मार्च में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे.
सीक्रेट मीटिंग को लेकर भी जांच जारी
नवीं मुंबई पुलिस ने 4 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पुलिस ने सोमवार को पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और बर्खास्त पुलिस ऑफिसर सचिन वाजे की सीक्रेट मीटिंग को लेकर ये नोटिस भेजे हैं. आरोप है कि नवंबर में चांदीवाल कमिशन के सामने होने वाली सुनवाई से पहले इन दोनों की एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी, जो करीब ढाई घंटे तक चली थी. इसी मामले में सचिव वाजे की सिक्योरिटी में लगे 4 पुलिसकर्मी जिनमें एक सब इंस्पेक्टर व तीन कॉन्सटेबल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)