Maharashtra Politics: चार महीने में दूसरी बार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने दावा किया कि उन्हें BJP में शामिल होने और तत्कालीन महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने का ऑफर दिया गया था. देशमुख ने कहा कि कथित प्रस्ताव दो साल पहले आया था और वह भी तब जब उन्हें कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजा गया था.


देशमुख ने एक निजी मराठी समाचार चैनल से कहा, अगर मैंने उस ऑफर को स्वीकार कर लिया होता, तो MVA सरकार बहुत पहले ही गिर गई होती.. लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कार्रवाई का सामना किया.


इससे पहले, फरवरी में भी देशमुख ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों के खुलेआम दुरूपयोग की बात करते हुए इसी तरह का दावा किया था.


Maharashtra Politics: जयंत पाटिल की ED जांच पर आखिरकार अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'कैसे UPA सरकार में...'


संजय राउत ने किया ये दावा
MVA के सहयोगी और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि वह देशमुख द्वारा किए गए दावे से अवगत हैं और इसी तरह की पेशकश अन्य MVA नेताओं को भी की गई थी, लेकिन वे BJP के दबाव में नहीं झुके.


NCP नेता के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने देशमुख के बयान को सिरे से खारिज कर दिया और उन्हें याद दिलाया कि वह ''केवल जमानत पर जेल से बाहर'' हैं.


बावनकुले ने चेताया, अदालत ने स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें जमानत दी है.. मामले की सुनवाई अभी भी जारी है और उनका बयान अदालत की अवमानना के समान है. अगर वह इस तरह के बयान देना जारी रखते हैं, तो हम अदालत में शिकायत करेंगे.


देशमुख कथित भ्रष्टाचार और मनी-लॉन्ड्रिंग के मामलों में लगभग 13 महीने तक जेल में रहे.