Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को चांदीवाल कमीशन के सामने पेश होने से पहले एक एप्लिकेशन लगाई है. इस एप्लिकेशन में उन्होंने मांग की है चांदीवाल कमिशन के सामने एंटिलिया बम केस और मनसुख हिरेन हत्या मामले से जुड़े दस्तावेज लाए जाएं, जिसकी जांच एंटी टेरर स्क्वाड कर रहा है. देशमुख का दावा है कि जब एटीएस ये दस्तावेज पेश करेगी तो मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी.
परमबीर सिंह उस समय लगातार एंटिलिया मामले में महा विकास अघाड़ी सरकार को गुमराह कर रहे थे. कमिशन ने देशमुख के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए एटीएस से सभी जरूरी दस्तावेज मांगे हैं. इसके लिए एटीएस को एक हफ्ते का समय दिया गया है. अब कमिशन इस मामले पर 3 फरवरी को सुनवाई करेगा.
पिछले साल मार्च में विपक्ष नेता देवेंद्र फड़णवीस ने विधानसभा में कहा था कि एंटिलिया मामले की जांच कर रहे बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का इस क्राइम में कोई न कोई हाथ है. इसके बाद सरकार एक्शन में आई और इसकी जांच एटीएस को सौंप दी गई. बाद में इस मामले को एनआईए को सौंप दिया गया. एनआईए ने ही इस मामले में चार्जशीट दायर की जिसमें सचिन वाजे सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है. एन आईए ने इस मामले को लेकर परमबीर सिंह से भी पूछताछ की.
अगले महीने रिपोर्ट सौंप सकती है कमिशन
आपको बता दें कि अनिल देशमुख व सचिन वाजे दोनों ही फिलहाल जेल में बंद हैं.जो कि एनआई व ईडी द्वारा दायर अलग- अलग केसों के चलते जेल में हैं. यहां बता दें कि बीते साल मार्च में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे. अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही चांदीवाल कमिशन अगले महीने इस मामले से जुड़ी अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है. इसके बाद सरकार आखिरी फैसला लेगी कि इसे लेकर क्या एक्शन लिया जाना चाहिए.
ED कर रही जांच
प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के पीएमएलए कोर्ट में दायर 7000 पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अनिल देशमुख को मुख्य अभियुक्त बनाया है. इसके साथ ही, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के दोनों बेटों का भी इस चार्जशीट में नाम शामिल किया गया है. यहां बता दें कि बीते साल मार्च में परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने पूर्व गृह राज्य मंत्री अनिल देशमुख द्वारा कई गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने व सचिन वाजे द्वारा 100 करोड़ रुपए की उगाही करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे.
यह भी पढ़ें
BMC Property Tax Collection: BMC पूरा नहीं कर पाई अपना लक्ष्य, अभी तक मिला बस इतना प्रॉपर्टी टैक्स
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने की टीपू सुल्तान की 'तारीफ', बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात
Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड