Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दोनों नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी (BJP) पदाधिकारियों को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश के आरोप में सीबीआई (CBI) ने अनिल देशमुख समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. देवेंद्र फडणवीस की ओर से विधानसभा में पेश की गई पेन ड्राइव के आधार पर सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.
क्या है आरोप?
विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में आरोप लगाया था कि तत्कालीन राज्य सरकार बीजेपी के नेताओं को झूठे अपराध में फंसाने की कोशिश कर रही थी. उस वक्त उन्होंने हॉल में एक पेन ड्राइव पेश की थी. इस पूरे मामले पर अब खुद अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की तरफ से पहली प्रतिक्रिया आई है.
क्या बोले अनिल देशमुख?
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "देवेंद्र फडणवीस ने 4 साल पुरानी घटना को उठाते हुए मेरे खिलाफ दिल्ली की मदद से CBI में एफआईआर दर्ज करवाई है. 4 साल पहले, जब मैं गृहमंत्री था, जलगांव की एक घटना में बीजेपी के नेता गिरीश महाराज पर कार्रवाई करने के लिए मैंने जलगांव के पुलिस अधिकारी पर दबाव डाला था, ऐसा मुझ पर आरोप लगाया गया है."
देशमुख ने आगे कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस मुझ पर छापा डालकर मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. जिस देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली की मदद से ED-CBI को साथ लेकर महाराष्ट्र की राजनीति को बहुत निचले स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है, उन्हें मैं यह कहना चाहता हूं कि देवेंद्र फडणवीस, मैं अपनी गिरफ्तारी का इंतजार कर रहा हूं."