Maharashtra Politics: अनिल जयसिंघानी की गिरफ्तारी के बाद गरमाई राजनीति, अब आदित्य ठाकरे ने कह दी ये बड़ी बात
Aaditya Thackeray on Anil Jaisinghani: अनिल जयसिंघानी की एक फोटो वायरल हो रही है. इसका जवाब आदित्य ठाकरे ने दिया है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि अनिल जयसिंघानी मातोश्री आये थे.
Anil Jaisinghani Viral Image: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को रिश्वत देने की कोशिश के मामले में पुलिस ने अनिल जयसिंघानी को गिरफ्तार कर लिया है. जयसिंघानी की गिरफ्तारी के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमाती नजर आ रही है. आदित्य ठाकरे ने जवाब दिया है कि अनिल जयसिंघानी को मातोश्री कौन लाया, चेक करो किस जिले से हैं. आदित्य ठाकरे के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में बहस तेज हो गई है.
जयसिंघानी की एक फोटो वायरल
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए और मातोश्री गए अनिल जयसिंघानी की एक फोटो वायरल हो रही थी. इसका जवाब आदित्य ठाकरे ने दिया है. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि अनिल जयसिंघानी मातोश्री आये थे. सभी जानते हैं कि उन्हें मातोश्री कौन लाया था. देखिए वो किस जिले से हैं.
कौन हैं अनिल जयसिंघानिया?
उल्हासनगर में क्रिकेट सट्टेबाज.
2010 में छोटा बुकी के नाम से जाना गया.
2010 में उसे एक फाइव स्टार होटल में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया था.
'मुंबई का ब्लू बॉय' कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी के करीबी सहयोगी.
वर्ष 1995 में कांग्रेस ने उल्हासनगर नगरपालिका का चुनाव लड़ा.
1997 में उन्होंने फिर कांग्रेस से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
2002 में एनसीपी में शामिल हुए और नगरपालिका चुनाव जीते.
पिछले नौ साल से फरार विभिन्न थानों में 15 अपराध दर्ज हैं.
क्या है मामला?
एक मामले में, डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी ने मदद लेने के लिए अमृता फडणवीस को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की. इसके अलावा, अमृता फडणवीस ने 20 फरवरी को मुंबई के मालाबार हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें धमकी भी दी गई थी. इस शिकायत के बाद अनीक्षा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. अनिक्षा 16 महीने से अधिक समय से अमृता फडणवीस के संपर्क में थी और अमृता के आवास पर जाती थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि अनीक्षा और उनके पिता ने एक अपराध में मदद की मांग करते हुए अमृता फडणवीस को एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी.
ये भी पढ़ें: Whatsapp Status में बादशाह औरंगजेब की तारीफ करना पड़ा महंगा, केस दर्ज, अब हिंदू संगठन ने की ये बड़ी मांग