मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब हारे या जीते? आ गया नतीजा
Anil Parab Wins: मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच मुकाबला था. अनिल परब 26 हजार 26 वोटों से चुनाव जीत गए हैं.
![मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब हारे या जीते? आ गया नतीजा Anil Parab wins Mumbai graduates MLC Election defeat of BJP Kiran Shelar मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब हारे या जीते? आ गया नतीजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/b6144d174f4859035644eb9ed5329be61719847649117129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Vidhan Parishad Election Result: मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार ने सफलता हासिल की है. अनिल परब 26 हजार 26 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. मुंबई ग्रेजुएट में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के अनिल परब और बीजेपी के किरण शेलार के बीच मुकाबला था. सरदेसाई ने कहा है कि मतदाताओं ने बीजेपी को खारिज कर दिया है और दोबारा उद्धव ठाकरे पर अपना भरोसा जताया है.
महाराष्ट्र में विधान परिषद के चार निर्वाचन क्षेत्रों मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के लिए 26 जून को मतदान हुआ था. अनिल परब की जीत के साथ शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट मुंबई स्नातक का गढ़ बनाए रखने में सफल रहा है. वहीं, कोंकण ग्रेजुएट में बीजेपी के निरंजन डावखरे की जीत लगभग तय है. उनके खिलाफ कांग्रेस के रमेश कीर खड़े हुए.
मुंबई में सिर्फ हम ही काम करेंगे- अनिल परब
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए अनिल परब ने कहा, ''मैं इस जीत को बालासाहेब ठाकरे के चरणों में अर्पित करता हूं. बाला साहेब का आशीर्वाद इसी तरह बना रहे. मैं उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया है. मेरी जीत के लिए लड़ने वाले शिवसेना और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों को धन्यवाद.''
अनिल परब ने आगे कहा, ''यह साबित हो गया है कि मुंबई में सिर्फ और सिर्फ शिवसेना होगी, वो भी उद्धव ठाकरे की शिव सेना होगी. मुंबई के मतदाता शिव सेना उद्धव ठाकरे के पीछे की आधारशिला हैं''.
कौन हैं अनिल परब?
बता दें कि अनिल परब विधान परिषद में शिवसेना का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने महा विकास अघाड़ी सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में सफलतापूर्वक जिम्मेदारी निभाई थी. उन्हें उद्धव ठाकरे के करीबी नेता के तौर पर जाना जाता है. वह रत्नागिरी जिले के संरक्षक मंत्री भी रहे. अनिल परब 2012 और 2018 में विधान परिषद के लिए चुने गए थे. उन्हें एक बार फिर शिवसेना ठाकरे गुट द्वारा विधान परिषद के लिए नामित किया गया है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में MLC चुनाव में उतारा उम्मीदवार, इस नेता को दिया टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)